अजमेर। देव भूमि उत्तराखंड में केदारनाथ धाम में आयी प्राकृतिक आपदा और भीषण तबाही में मारे गये हजारो श्रद्धालूओ की आत्मा की शांति के लिए गुरूवार सुबह भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के द्वारा सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी शिवज्योतिषानंद महाराज के सानिध्य में शांति शक्ति पाठ और सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ का शुभारंभ आश्रम के 51 विद्वान पंडितो ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवनवेदी में सविधा की आहूतियंा देकर किया। इस मौके पर प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल बंजारा, ज़िला अध्यक्ष धर्मदास यादव ने केन्द्र और राज्य सरकार से उत्तराखंड में हुई क्षति और स्थानीय लोगो के पूर्नवास की योजना और मंदिर के जीर्णोद्धा की मांग कीं। यज्ञ हवन में भाजपा ज़िला प्रचार मंत्री कवंल प्रकाश किशनानी, पूर्व सभापति सरोज जाटव, पूर्व पार्षद सुभाष खंडेलवाल, दीपेन्द्र लालवानी, देवीलाल जांगीड, रैना शर्मा, आयूषी माहेश्वरी, हेमन्त शर्मा, महेश वैष्णव, पंडित पदमनाथ पांडे, विद्या हरचंदानी, संतोष कवंर राठौड़ सहित कई कार्यकर्ता और आमजन शामिल हुए।