भा.ज.पा. नेता किरीट सोमैया अजमेर में

kirit somaiyaअजमेर। भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान के सह-प्रभारी एवं पूर्व सांसद श्री किरीट सोमैया मंगलवार दिनांक 02 जुलाई को अजमेर आयेगें। इस अवसर पर वह प्रातः 10.30 बजे स्थानीय स्वामी कॉम्पलेक्स में अजमेर शहर जिला एवं देहात जिला की संयुक्त बैठक लेगें। बैठक में श्री सोमैया सांगठनिक विषयों पर चर्चा करने के साथ ही शहर एवं देहात की स्थिति पर तथ्यात्मक सुझाव भी लेंगे। बैंठक में शहर एवं देहात जिले के विशेष आमंत्रित सदस्य सांसद एवं विधायक, विधायक प्रत्याशी,  जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री, जिला प्रमुख, उप प्रमुख, नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, प्रधान एवं उप प्रधान व विगत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री, वरिष्ठ भा.ज.पा. नेताओं सहित मीडिया, आई.टी., आर.टी.आई, सी.ए. प्रकोष्ठों के संयोजक भाग लेगें।
-जितेन्द्र कुमार मित्तल
अध्यक्ष मीडिया प्रकोष्ठ
मो. 9828528512 
error: Content is protected !!