आर्दश नगर थाना पुलिस एसएचओ मुकेश यादव की सूचना पर ज़िला रसद अधिकारी सुनिता डागा के निर्देशानुसार रसद विभाग के अधिकारियों ने न्यू परबतपुरा इंडस्ट्रीयल ऐरिया में मंगलवार दोपहर एक बडी कार्यवाही को अंजाम देकर राशन की दुकानो पर बेचे जाने वाले फॅार्टिफाईड आटे की 10 किलो पैकिंग के 445 बैग जप्त कर लिये और श्रीजी इंडस्ट्रीज अंबिका भोग आटा फैक्ट्री मालिक के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। वहीं आर्दश नगर थाना पुलिस ने भी विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रसद विभाग के पर्वतन अधिकारी रवि जादव और रेणुका चतुर्वेदी के निर्देशन में की गयी। इस कार्यवाही में पता चला कि फैक्ट्री संचालक राशन डीलरो से फॉर्टिफाइड आटे के बैग ब्लैक में खरीद कर उन्हें अंबिका भोग आटे के बैग मे पैकिंग कर उंचे दामेा पर मार्केट में बेच रहा था। प्रवर्तन अधिकारी रेणुका चतुर्वेदी ने बताया कि फेक्ट्री मैनेजर जगदीश के बयानांे के मुताबिक 10 किलो फोर्टीफाइट आटे के बेग 140 रू में खरीदकर उन्हें अम्बिका भोग आटे की पेकिंग में पेक कर 175 रू से 200 रू के बीच मार्केट में बेचाा जाता था। रसद विभाग अब उन राशन डीलरों के विरूद्व कार्यवाही करेगा जो बीपीएल परिवारों को दिये जाने आटे को ब्लैक में बेचा करते हैं।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2013/07/aata-02.jpg)