वरिष्ठता सूची में नाम जोडऩे की मांग

kekri samachar-पीयूष राठी- केकड़ी। भारतीय जलदाय श्रमिक संघ मामसं ने नियमित सहायकों की वरिष्ठता सूची में बीसलपुर खण्डों में कार्यरत कर्मचारियों का समावेश नहीं किये जाने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए मुख्य अभियंता प्रशासन जयपुर से उक्त सूची में तत्काल संशोधन की मांग की हैं।
संघ के जिला मंत्री लक्ष्मण नाथ योगी ने बताया कि शिकायत में यह तथ्य उठाये गये हैं कि बीसलपुर परियोजना के विभिन्न खण्डों में कार्यरत कर्मचारियों को भी उक्त सहायकों की वरिष्ठता सूची में सम्मिलित किया जावे,जो विगत 18-20 वर्षों से बीसलपुर परियोजन में कार्यरत हैं। इसके अभाव में लगभग 60 कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पायेगा। साथ ही लिखा गया हैं कि बीसलपुर परियोजना का नियंत्रण वर्तमान में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पास हैं। ऐसी परिस्थितियों में परियोजना में प्रारंभ में नियुक्त किये गये कर्मचारियों को विभाग ने अलग दर्शाया हुआ हैं तथा राज्य सरकार द्वारा एक भी तकनीकि पद की स्वीकृति जारी नहीं की गई हैं,जिससे कर्मचारियों का भविष्य अंधकार मय हो गया हैं।
पेयजल वितरण व्यवस्था रहेगी बाधित
केकड़ी शहर में 4 व 5 जुलाई को 1600एमएम पाईप लाईन के लिकेज दुरस्त किये जाने के कारण पेयजल वितरण व्यवस्था बाधित रहेगी। जन स्वास्थ्य अभि.विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि 3 जुलाई को अर्धरात्री से 4 जुलाई रात्री तक 1200 एमएम एवं 1600 एमएम पाईप लाईन के लिकेज दुरस्त किये जायेगे,जिससे पेयजल वितरण व्यवस्था बाधित रहेगी।
उग्र होगा आंदोलन
शहर के बस स्टेण्ड स्थित छोटा तालाब प्रकरण में हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें दर्ज करवाने के विरोध में हिन्दू रक्षा समिति के तत्वावधान में शहर के घण्टाघर पर चल रहा धरना बुधवार को ग्यारवें दिन भी जारी रहा। धरने के समर्थन में लगातार अलग-अलग समाजों द्वारा व अलग-अलग ग्रामों के ग्रामवासियों द्वारा धरना दिया जा रहा हैं। धरने के ग्यारवें दिन ग्राम पंचायत लल्लाई के ग्रामीणों ने धरना दिया। इस अवसर पर गणेश पाराशर,रामनारायण कुम्हार,रामप्रसाद बैरवा,शंकरलाल धाकड़,गौतम कुमार सैन,जीवराज चौधरी,शंकर चौधरी,सुरेश चौधरी,जगदीश पोषक,बन्ना लाल चौधरी,होमहार सिंह राठौड़,रामरतन जाट,नन्दानाथ,महावीर नाथ,दशरथ किशोर,हरिनारायण,गोपाल प्रजापत,रामलाल धाकड़,दशरथ जाट सहित अन्य ने धरना दिया। साथ ही धरनास्थल पर हिन्दू रक्षा समिति के अध्यक्ष बद्री लाल माली,विहिप के रामस्वरूप माहेश्वरी,विहिप जिला उपाध्यक्ष हीराचन्द्र खूंटेटा,बजरंग दल जिला संयोजक राकेश शर्मा,गिरीराज खटीक,हेमराज आचार्य,शंकरलाल टेलर,जगदीश तेली सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि जल्द ही प्रकरण का निस्तारण कर कार्यवाही नहीं की जाती तो आंदोलन को ओर उग्र किया जायेगा।
18 नई स्कूले खोलने की स्वीकृति
मुख्य सचेतक व केकड़ी विधायक डा.रघु शर्मा की अनुशंषा पर राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में 18 नई स्कूले खोलने की स्वीकृति जारी की गई हैं। इस स्वीकृति के बाद केकड़ी विधानसभा क्षेत्र का एक भी ऐसा गांव विद्यालय विहीन नहीं रह गया हैं,क्षेत्र के प्रत्येक गांव में सरकारी स्कूल खुल गई हैं।
सरकार द्वारा जारी स्वीकृत 18 नई स्कूलों में 16 प्राथमिक विद्यालय व 2 राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय हैं। नये विद्यालय ब्रह्माणी माता कॉलोनी बघेरा,विस्थापित कॉलोनी सदारा,थली का झोपड़ा सदारा,मोतीपुरा सलारी,हरिजन बस्ती बघेरा,विस्थापित कॉलोनी कादेड़ा,गुलाब बाड़ा पारा,शोलिया नई बस्ती शेरगढ़,भीलों का खेड़ा शोकलिया,बागरिया बस्ती टांटोटी,भोमिया जी का खेड़ा सातोलाव,जावलगांवाल गोयला,बागरिया बस्ती,इन्द्रा कॉलोनीवर, प्रान्हेड़ा , कल्याणपुरा , धुवालिया, लसाडिय़ा बालिका विद्यालय लल्लाई व स्यार में खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई हैं।

error: Content is protected !!