कहानीकार ‘गुलेरी’ का जन्मदिन कहानी दिवस

kala ankurमहान् कहानीकार चन्द्रधर शर्मा गुलेरी की कहानी ‘उसने कहा था’ विश्व की दस श्रेष्ठतम कहानियों में गिनी जाती हैं, ऐसे महान् कहानीकार बीसवीं सदी के प्रारम्भ में अजमेर ही में रहते थे। गुलेरी जी मेयो कॉलेज, अजमेर में संस्कृत के विभागाध्यक्ष थे। कला अंकुर का साहित्य प्रकोष्ठ गुलेरी जी का जन्मदिन 7 जुलाई कहानी दिवस के रूप में मनाता हैं । विमर्श की संचालिका लता शर्मा के अनुसार इस वर्ष का कहानी दिवस 6 जुलाई, शनिवार को सायं 6.30 पर कला अंकुर अकादमी पर मनाया जायेगा । कला अंकुर कहानी दिवस पर प्रत्येक वर्ष कहानी प्रतियोगिता का आयोजन करता है, इस वर्ष की प्रतियोगिता के परिणाम भी 6 जुलाई को घोषित किए जायेंगे तथा विजेता प्रतियोगी अपनी कहानियां पढ़ कर सुनायेंगे। कहानी दिवस का महत्व गुलेरी जी की कहानियों की प्रसिद्धि तथा ‘उसने कहा था’ पर बनी अनेक फिल्मों के कारण और बढ़ जाता है। कला अंकुर के जनसम्पर्क सचिव तरूण मीनावत ने बताया कि कहानी दिवस वर्ष 2007 से मनाया जा रहा है।
-विनीता चौहान
महासचिव

error: Content is protected !!