अजमेर विद्युत निगम क्षेत्र में तीन हजार 161 कृषि कनेक्षन जारी

avvnl-logo5अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक कुल तीन हजार 161 कृषि विद्युत कनेक्षन जारी कर किसानों को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि मई माह तक जनजाति उप योजना क्षेत्र में दो हजार 278 कृषि लिफ््ट कनेक्षन जारी किये गये जबकि 600 अनुसूचित जाति के किसानांे को, 32 फार्म हाऊस के, 221 ड्रीप कनेक्षन तथा 30 केषववाडी योजनान्तर्गत किसानांे को कृषि कनेक्षन जारी किये गये है।
श्री जाट ने बताया कि मई माह तक जारी किये गये कृषि कनेक्षनांे में सर्वाधिक कनेक्षन उदयपुर वृत में 577 कनेक्षन जारी किये गये है जबकि भीलवाड़ा में 511 कनेक्षन, प्रतापगढ़ में 470, चितौड़गढ़ में 317, डूंगरपुर में 315, सीकर में 281, झुंझुनूं में 195, अजमेर जिला वृत में 180 कनेक्षन, राजसमन्द में 143, नागौर में 84, बांसवाड़ा में 81, उदयपुर में 17 तथा अजमेर षहर वृत में 7 कृषि कनेक्षन जारी किये गये है।
जनजाति उपयोजना क्षेत्र किसानों को कनेक्षन-
उन्होने बताया कि जनजाति उपयोजना क्षेत्र में मई माह तक सर्वाधिक उदयपुर वृत में 524 किसानांे को लिफ्ट कनेक्षन जारी किये गये है जबकि प्रतापगढ़ में 449, भीलवाड़ा में 287, डूंगरपुर में 278, चितौडगढ़ में 240, राजसमन्द में 104, सीकर में 100, अजमेर जिला वृत में 98, झंुझुनूं में 97, बांसवाडा में 80, नागौर जिले में 14 तथा अजमेर शहर वृत में सात किसानांे को लिफ्ट कनेक्षन जारी किये गये है।
अनुसूचित जाति के किसानों को कनेक्षन-
उन्होने बताया कि अनुसूचित जाति के किसानों को दिये गये कृषि कनेक्षन में सर्वाधिक कनेक्षन भीलवाड़ा वृत में 220 किसानांे को दिये गये है। जबकि सीकर में 90, अजमेर जिला वृत में 82, चितौडगढ़ में 68, राजसमन्द में 37, झुंझुनंू में 32, उदयपुर में 28, प्रतापगढ़ में 21, नागौर में 14, डूंगरपुर में 7 तथा बांसवाड़ा में एक किसानों को कृषि कनेक्षन दिये गये है।
फार्म हाऊस के कनेक्षन-
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि मई माह तक सर्वाधिक 25 कनेक्षन फार्म हाऊस के उदयपुर वृत में जारी किये गये है जबकि सीकर में पांच तथा राजसमन्द वृत में 2 कृषि कनेक्षन फार्म हाऊस के जारी किये गये है।
ड्रीप कनेक्षन –
श्री जाट ने बताया कि मई माह तक सीकर वृत में 86, झुंझुनूं में 66, नागौर में 56 तथा भीलवाड़ा वृत में 4 ड्रीप कनेक्षन जारी कर कृषकों को लाभान्वित किया गया है।

error: Content is protected !!