न्यास को योजना क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमणों हटाने के निर्देश

colectriate 2अजमेर। जनसुनवाई अधिनियम के तहत प्रत्येक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में हो रही जनसुनवाई के तहत आज 42 व्यक्तियों की जनसुनवाई की गई। जिनमें 22 मामलें नगर सुधार न्यास से संबंधित थे। अतिरिक्त कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने जनसुनवाई के दौरान नगर सुधार न्यास के अधिकारियों से कहा कि वे संवेदनशील होकर नागरिकों की समस्याओं के निराकरण की ओर ध्यान दे तथा न्यास के योजनागत क्षेत्रों के खाली भूखण्ड़ों पर हो रहे अतिक्रमणों को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में काजीपुरा रोड़, बडी नागफणी के निवासी करणवीर शर्मा ने बताया कि उनकी कॉलोनी में न्यास के खाली पड़े भूखण्डों पर जहां कॉलोनी के बच्चे खेलते हैं वहां नाजायज व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। कॉलोनीवासियों द्वारा इसे रोकने की कोशिश भी की गई है और न्यास को भी सूचित किया परन्तु कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये। उन्होंने खाली स्थान को पार्क के रूप में विकसित करने तथा नगर सुधार न्यास की सम्पत्ति का बोर्ड लगाने का भी अनुरोध किया। अतिरिक्त कलक्टर श्री राठौड़ ने नागरिकों द्वारा सचेत रहकर न्यास व सरकारी भूमि पर अतिक्रमणों की सूचना देने वाले नागरिकों की तारीफ की और न्यास, नगरनिगम से कहा कि वे भी सक्रिय रहकर कार्य करे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना ने जिला परिषद से जुड़े 4 मामलों की सुनवाई में अधिकारियों द्वारा की गई जाँच की जानकारी दी तथा नांद ग्राम के एक मामले में बताया कि वे स्वंय सोमवार को पहुंचकर मौंके की जाँच करने के बाद निर्णय लेंगे। शेष तीन मामलों में परिवादी को 19 जुलाई को पुन: जनसुनवाई में आने को कहा।
जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह नैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!