शिक्षा राज्यमंत्री देवनगर में स्कूल का उद्घाटन करेगी

nasimअजमेर। शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ कल शनिवार को प्रात: 11 बजे पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम देवनगर में नवक्रमोन्नत सैकण्डरी स्कूल का उद्घाटन करेगी और बी.पी.एल. परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष के चैक वितरित करेगी। यहां से रवाना होकर ग्राम खोरी में एक कार्यक्रम में भाग लेगी और कढेल में मुख्यमंत्री सहायता कोष के चैक वितरण कर साढे तीन बजे परबतसर पहुंचेगी। शिक्षा राज्यमंत्री 6 जुलाई को सांयकल साढे 6 बजे रूपनगढ़, सवा 7 बजे पनेर तथा रात्रि साढे 9 बजे भैरून्दा ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगी और रात्रि को अजमेर पहुंचेगी।

error: Content is protected !!