-पीयूष राठी- केकड़ी। भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मण्डल द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती बालाजी कांप्लेक्स में समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुखर्जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरूआत की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भाजपा के वटवृक्ष हैं तथा आज भाजपा जिस रूप में खड़ी हैं इसका बीजारोपण जनसंघ के रूप में मुखर्जी ने ही किया था। वक्ताओं ने सभी से मुखर्जी के बताये मार्ग पर चलने का आव्हान किया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली,पालिकाअध्यक्ष रतन लाल नायक,पूर्व मण्डल अध्यक्ष बलराज मेहरचंदानी,महामंत्री अनिल राठी,किसान मोर्चा जिला मंत्री राजेन्द्र विनायका,दुर्गालाल लोहार,मण्डल उपाध्यक्ष सत्यनारायण माली,युवा मोर्चा अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी,कपिल विजय,हरीश नागर,कन्हेया लाल जेतवाल,निरंजन सिंह,सत्यनारायण कुमावत,मदन चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा शहर मण्डल की बैठक आज
भाजपा केकड़ी शहर मण्डल की बैठक आज 7 जुलाई को सांय 5 बजे कटारिया विश्रामशाला में आहूत की गई हैं। बैठक में प्रमुख रूप से आगामी दिनों में आयोजित होने वाले केकड़ी शहर मण्डल कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी तथा मतदाता सूची संशोधन के लिये प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया जायेगा। बैठक में पार्टी के सभी कार्यकर्ता शामिल होगें।
महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी में अकादमिक सत्र 2013-14 के लिये बीए,बीकॉम,बीएससी प्रथम भाग की द्वितीय प्रवेश सूची जारी कर दी गई हैं। इस सूची में शामिल विद्यार्थी 6 जुलाई तक प्रवेश शुल्क जमा करा सकते हैं। 6 जुलाई तक शुल्क जमा नहीं कराने पर प्रवेश अनुशंषा स्वत: ही निरस्त मानी जायेगी। रिक्त स्थानों पर प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों को वरीयता के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थी 8 जुलाई दोपहर 12 बजे तक अपने मूल दस्तावेज लेकर महाविद्यालय में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकेगें।
महाविद्यालय प्रचार्या ने बताया कि महाविद्यालय में विज्ञान संकाय में अनुसूचित जाति के 2,जनजाति के 8 व विशेष पिछड़ा वर्ग का 1 स्थान तथा वाणिज्य संकाय में अनुसूचित जाति के 8,जनजाति के 9 स्थान अभी भी रिक्त हैं। जिन पर प्रवेश लेने के लिये विद्यार्थी 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं तथा पूर्व में इन वर्गों के विद्यार्थी जो शुल्क जमा कराने से वंचित रह गये थे वे भी पुन: आवेदन कर सकते हैं।
सड़क व नल की मांग
शहर के अजमेर रोड़ पर स्थित न्यू बैंक कॉलोनी के वाशिंदों ने मुख्य सचेतक व विधायक डा.रघु शर्मा को ज्ञापन देकर न्यू बैंक कॉलोनी में सड़क निर्माण करवाने व सार्वजनिक नल लगवाने की मांग की हैं। ज्ञापन में बताया गया हैं कि बरसात के मौसम में कॉलोनी के सभी मकानों के सामने पानी भर जाता हैं जिससे स्थानीय वाशिन्दों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। साथ ही ज्ञापन में यह भी बताया गया हैं कि कॉलोनी में सार्वजनिक नल ना होने के कारण पेयजल के लिये कॉलोनी वासियों को दर-दर भटकना पड़ रहा हैं।
पूर्व मैट्रिक छात्रवृति आवासीय अध्ययन हेतु 8 का चयन
शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा आयोजित पूर्व मैट्रिक छात्रवृति योजना के अन्र्तगत आयोजित परीक्षा में केकड़ी की मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान के 8 छात्र छात्राओं का चयन हुआ हैं। जिसमें निखिल खण्डेलवाल,ऋषभ जैन,खूशबू जैन,श्रुति साहू,दिपिका स्वामी,वंशिता दाधीच, निकिता सैन व दिप्ती वैष्णव सम्मिलित हैं।