-मनोज सारस्वत- अरांई। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी ने शनिवार को अरंाई क्षेत्र के गावों का दौरा किया। चौधरी ने किसानों के अभाव अभियोग सुने। पूर्व विधायक ने अरंाई, कटसूरा, रारी, चौसला, लाम्बा, बीती, मोतीपुरा, कालानाडा, भामोलाव, सिरोंज, आदि गावों का दौरा किया। कालानाडा ग्राम पंचायत के नरेगा श्रमिकों ने चौधरी को अवगत कराया कि विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पंचायत समिति द्वारा उन्हे बहुत कम राशि का भुगतान किया गया है। किसानों क ो सम्बोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि काग्रेंस सरकार ने लोगो को 1500रू के चेक देकर प्रत्येक परिवार से कम से कम एक हजार रूपये बिजली के बिलों में बडोतरी कर वसूल लिये। उन्होने बताया कि अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने को तैयार नही है। सरकार ने साडे चार साल विकास का नाम नहीं लिया और अब ताबड तोड खर्च कर लोगों को गुमराह कर रही है। काग्रेंस सरकार की दौहरी नीतियों से अधिकारी वर्ग भी परेशान हो चुका है। इस कारण योजनाओं की मोनिटरिंग भी सही तरीके से नहीं हो पा रही है। उन्होंनें कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भारी वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में बहुमत से सत्ता में आते हुए भ्रष्टाचार व मंहगाई के दामन को उखाड फैंक आमजन के सपनों को साकार करेगी। मण्डल अध्यक्ष निर्मल कुमार भण्डिया, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष एडवोकेट भागीरथ चौधरी, मण्डल महामंत्री लक्ष्मणसिंह राठौड, पूर्व सरंपच कल्याणमल जांगिड, गिरधारी चौयल, प्रवक्ता बनवारी पुरी, दिनेश सौनी, रामाकिशन माली, भंवरसिंह राजावत, रामस्वरूप रैगर, सहित कार्यकर्ता पूर्व विधायक के साथ थे।
अरांई में विद्युत कटौती से लोगों में रोष
कस्बे में शनिवार को अधिक लाईट कटौती होनें के कारण ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ रोष जताया। ग्रामीण महेन्द्र मालाकार ने बताया कि आये दिन विद्युत विभाग द्वारा अनिश्चित लाईट कटौती कर दी जाती है। इस कारण ग्रामीणों को परेशानियॉ उठानी पडती है। कटौती को लेकर फोटों स्टैट की दुकान मालिक किशन गौड, आनन्द शर्मा, रमेशनाथ, आदि ने रोष जताया।
सुन्दरकांड पठन आयोजित
कस्बे के खापरिया तालाब के पास स्थित बावडी के बालाजी मन्दिर परिसर में शनिवार को संगीतमय सुन्दरकाण्ड पठन किया गया। बालाजी नवयुवक मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा सुन्दरकाण्ड पठन के पश्चात महाआरती कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। शिवसैना अध्यक्ष मोहित कलवार, योगेश पोसवाल, पंकज माली, रामदयाल माली, गणेश माली, सहित ग्रामीण महाआरती में उपस्थित थे।
सेवा केन्द्र में अंधेरे का साया
ग्राम पंचायत अरंाई में निर्मित राजीव गॉधी सेवा केन्द्र में विद्युत का अभाव होने से कार्यरत सुरक्षाकर्मी को परेशानिया उठानी पड रही है। ग्रामसेवक व विकास अधिकारी को बार बार अवगत कराने के बाद कार्यवाही न होते देख सुरक्षाकर्मी ने जनसुनवाई में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कार्यवाही कराने की मांग की है। सुरक्षाकर्मी मदनलाल आचार्य ने बताया कि पिछले क ई दिनों से सेवा केन्द्र में रात्रि के समय सभी बैट्रियों के डिस चार्ज होनें के कारण रातभर अंधेरा छाया रहता है। सुरक्षाकर्मी ने बताया कि रातभर अंधेरा होनें के कारण चार दीवारी परिसर में समाजकंटकों द्वारा देर रात्रि शोरगुल किया जाता है। इस कारण उसे सामान चौरी होनें की आश्ंाका से भयभीत होकर नौकरी करनी पड रही है। सुरक्षाकर्मी ने जनसुनवाई अधिकारी से इस मामले में जल्दी कार्यवाही कराने की मांग की है।