नसीम अख्तर ने वितरित किए अनुदान राषि के चैक

dilawar.jpg 01अजमेर। शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ द्वारा विधानसभा क्षेत्र पुष्कर की ग्राम पंचायतों डूमाडा, सराधना, मायापुर एवं हटूण्डी में बीपीएल परिवारो व उनके समकक्ष सुविधा प्राप्त कर रहे अन्य वर्गो के परिवारों को साडिया, कम्बल क्रय किये जाने हेतु देय अनुदान राशि प्रति परिवार 1500 रूपये के चैकांे का वितरण किया। डूमाडा में 416 चैक, सराधना में 225, मायापुर में 250 एवं हटूण्डी में 285 चैको का वितरण किया गया। इससे पूर्व ग्राम सराधना में विधायक कोष से निर्मित होने वाले सराधना डांग पर सामुदायिक भवन का एवं सराधना के शमशान घाट में तिबारा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया तथा सराधना गांव में ही विधायक कोष व सांसद कोष से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण मंत्री महोदया द्वारा किया गया।
इस मौके पर पीसांगन प्रधान श्रीमती कमलेश कवंर पोखरना, श्री आसिफ अली श्री भवंर बहादुर चीता अध्यक्ष राजस्थान चीता समाज, सराधना सरपंच श्री मुकेश रेगर, डूमाडा सरपंच श्रीमती रूकमा गुर्जर, मायापुर सरपंच श्रीमती कमला, हटूण्डी सरपंच श्रीमती शाहिदा बानो, श्री गोविन्द राम पूर्व सरपंच डूमाडा, सावंरा भाई, राजेन्द्र पडौदा एवं अनेक कांग्रेसी जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी मौजूद थे।

error: Content is protected !!