राजस्थान में पोपा बाई का राज-राकेश शर्मा

kekri samacharकेकड़ी। हिन्दू रक्षा समिति केकड़ी के तत्वावधान में हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं पर दर्ज किये गये मुकदमों के विरोध में चल रहा धरना बीसवें दिन भी जारी रहा। बीसवें दिन ग्राम पंचायत सरसड़ी के ग्रामीणों द्वारा धरना दिया गया। इस अवसर पर धरने को संबोधित करते हुए विहिप के रामस्वरूप माहेश्वरी व रामनारायण दाधीच,हेमराज आचार्य,शंकर लाल टेलर,बजरंग दल के जिला संयोजक राकेश शर्मा ने कहा कि राजस्थान में पोपा बाई का राज चल रहा हैं जिसके चलते कोई सुनने वाला तक नहीं हैं सभी अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने में लगे हैं। सभी ने कहा कि यदि जल्द ही इस मसले को कोई हल नहीं निकाला गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। शुक्रवार को धरने पर रामप्रसाद गुजर,बालकिशन शर्मा,छीतरमल जाट,बजरंग लाल गुजर,किशन लाल गुजर,उदयलाल गुजर,गोतम नाथ योगी,पारसनाथ चित्रकार,रामवतार कुम्हार,भेरूलाल गुजर,भंवरलाल खाती,चन्द्रप्रकाश शर्मा,नन्द किशोर शर्मा,राधाकृष्ण गुजर,सत्यनारायण शर्मा,कैलाश नाथ,रामप्रसाद शर्मा,राधेश्याम दुर्गालाल,कन्हैयालाल विजयवर्गीय,सुरेश जाट,सांवर लाल बेरवा,दुर्गेश वैष्णव,कन्हेयालाल गुजर,रामनारायण,चन्द्रेश नाथ,राजेश प्रजापत,महेश शर्मा,ओमप्रकाश शर्मा,बजरंग लाल सेन,रमेश वैष्णव,दशरथ सिंह,राजेन्द्र शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता बेठे। हिन्दू रक्षा समिति के अध्यक्ष बद्री लाल माली ने बताया कि शनिवार को धाकड़ समाज द्वारा धरना दिया जायेगा।

error: Content is protected !!