अजमेर / अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश टंडन पंजाबी समाज विकास समिति अजमेर की रविवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से समिति के अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं। निवर्तमान अध्यक्ष प्रीतम मेहंदीरत्ता को समिति का संरक्षक बनाया गया है। समिति सचिव राजेश उदासीना ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समिति के रिक्त पदों की पूर्ति करते हुए सर्व सम्मति से मनोज कुमार को सांस्कृतिक सचिव, प्रेम प्रकाश कालरा को अंकेक्षक, रविंद्र भसीन को संयुक्त सचिव बनाया गया है। पंचशील क्षेत्र से के के खन्ना को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है, जबकि राजकुमार अरोड़ा महासंरक्षक होंगे। समिति ने वीरेंद्र बहल एवं आर के दुआ को विशिष्ठ आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया है। बैठक को संबोधित करते हुए नव नियुक्त अध्यक्ष राजेश टंडन ने बैठक में समाज की एकता, समाज के लिए भवन की व्यवस्था, समिति फंड में वृद्धि के लिए सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार से शीघ्र ही समाज भवन के लिए जमीन मांगी जाएगी, समाज के लोगों को रियायती दर पर भूखंड देने का आग्रह किया जाएगा ताकि कॉलोनी बनाई जा सके। बैठक में राजेंद्र नरचल, प्रेम प्रकाश अरोड़ा, नरेंद्र दत्ता, सुभाष अरोड़ा, श्रवण कुमार सेठी सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।