एमपीएस स्कूल स्थापना के 25वें वर्श में प्रवेष पर मैराथन

mpsअजमेर। माहेष्वरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की मैराथन दौड़ मंगलवार को बजरंगढ़ चौराहे से षुरू होकर स्कूल पर समाप्त हुई। इस मैराथन में विद्यार्थियों व षिक्षकों ने पूरे जोष के साथ भाग लेकर इसे सफल बनाया।
प्र्रधानाचार्य अषोक वैद ने बताया कि इस वर्श विद्यालय अपनी स्थापना के 25 वर्श में प्रवेष कर रहा है, इसी उपलक्ष्य में इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ की षुरूआत षिवषंकर हेड़ा ने प्रातः 7ः30 पर बजरंगढ़ चौराहे से विद्यार्थियों को हरी झंड़ी दिखा कर की। यहां से यह मैराथन नगीना बाग, जवाहर रंगमंच, आनासागर सरक्युलर रोड़ चौपाटी से वैषाली नगर होते हुये स्कूल परिसर में जाकर सम्पन्न हुई। इसमें कक्षा 6 से 12वींे तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके दूसरे चरण में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों की मैराथन दौड़ प्रातः 8ः00 बजे वैषाली नगर स्थित अरबन हाट से षुरू होकर एम.पी.एस. परिसर में सम्पन्न हुई। पूर्व प्राथमिक स्तर के बच्चों तथा कक्षा एक व दो के विद्यार्थियों ने भी अपने स्तरानुरूप इसमें भाग लेकर अपनी सहभागिता निभाई। प्रधानाचार्य श्री वैद और माहेष्वरी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष श्री गोपाल राठी तथा अध्यापकों ने कदम-कदम पर छात्रों को प्रोत्साहित किया। कक्षा तीसरी से बारहवीं की मैराथन में विभिन्न वर्गो में गीतांष खण्डेलवाल, समीर पाण्डे, किषोर प्रजापत दिव्या षर्मा, खुषबू अग्रवाल और कृति चतुर्वेदी प्रथम रहे।
रास्ते में स्थान-स्थान पर बच्चेां के लिए पानी ग्लूकोज व मैडिकल सुविधा उपलब्ध थी। बुधवार को प्रातः 8ः15 बजे विद्यालय का 25वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर गत सत्र के बहुमुखी प्रतिभा के धनी विद्यार्थी को आर.सी.मैमोरियल ट्रॉफी प्रदान की जायेगी। इस समारोह में विद्यालय के गत 24 वर्श के विकास के विभिन्न सोपानों की जानकारी दी जायेगी व विद्यार्थी स्कूल साँग गायेंगे। इसी दिन चारों सदनों सुभाश, प्रताप, षिवाजी व तिलक के पदाधिकारी पद व कर्त्तव्यनिश्ठा की षपथ लेंगे।
-अशोक वैद
प्रधानाचार्य

error: Content is protected !!