अजमेर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा अनुसार अतिमहत्वकाशीं योजनाएं कक्षा 8 के प्रथम व ,10 व 12 के प्रथम 10,000 मेरिट युक्त छात्र-छात्राआंे को को सत्र 2011-12 लैपटाप प्रदान कराना है । इस सन्दर्भ में अजमेर जिले के आठांे ब्लॉकों को सुरक्षित वाहनों में लैपटाप ब्लॅांक एव जिले को वितरित किये गये । जिसमें अजमेर को 269 पीसांगन को 186 मसूदा को 154 जवाजा को 248 अरांई को 132 भिनाय को 118 केकडी को 170 सिलोरा को 257 एवं श्रीनगर को 107 लैपटाप अर्थात कुल 1641 लैपटाप नोडल व सहनोडल को सुपर्द किये गये । सभी ब्लॅाक में लैपटाप सुरक्षित मय सुरक्षा के सील बन्द कर दिये गये व लैपटाप का वितरण जिला स्तर पर जवाहर रंगमंच अजमेर में दिनांक 25 -07-2013 को आयोजित होगा । जिसमें सत्र 2011-12 के प्रतिभावन 100 विद्यार्थियों कों लैपटाप व 50 छात्राआंे को साईकिल के 2500/- रूपये का चैक दिया जाएगा । जिला स्तर पर लैपटाप माध्यमिक प्रथम के 30 माध्यमिक द्वितीय के 30, प्रारम्भिक शिक्षा के 30 एवं संस्कृत शिक्षा के 10 विद्यार्थियों को लैपटाप मिलेंगे । शेष विद्यार्थियो ंको अजमेर शहर व अन्य ब्लॉक में लैपटाप समारोह के द्वितीय दिवस को दिये जाएगें। सम्बन्धित संस्था प्रधान कक्षा 8 के राजकीय विद्यालयांे के पात्र विद्यार्थियो ंको लैपटाप देय है एव उनके परिचय पत्र व पावती रसीद प्राप्त की जानी है एवं तथा कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वरीयता सूची में स्थान पाने वाले परीक्षार्थियों को एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थियो को सम्बन्धित उर्त्तीण कक्षा की अंक तालिका व पावती रसीद के आाधार पर वितरण करेगंे । राजस्थान सरकार शिक्षा ग्रुप 1 विभाग जयपुर के संशोघित निर्देशानुसार कक्षा 8 के किसी भी डापआउट विद्यार्थी केा लैपटाप देय नही होगा । किसी भी विद्यार्थी की मृत्यु हो जाने पर उसके अभिभावक एंव किसी भी रिस्तेदार को लैपटाप देय नहीं होगा। प्रत्येक विद्यार्थी से पुर्व प्राप्ती रसीद में उक्त पंक्ति मै इस लैपटाप को किसी को भी विक्रय नहीं करूंगा/करूगीं अपितु मै स्वयं ही इसका उपयोग करूंगा/करूगीं लिख्,ाी जाने पर देय होगा। जिसका प्रारूप निम्नानुसार होगा।
प्राप्ति रसीद
जिला……………………………………….. ब्लॉंक ………………………
प्रमाणित करता/ करती हॅू कि मैने ‘‘ राजीव गॉधी विद्यार्थी डिजिटल योजना ’’ के तहत निम्नानुसार 4 सामाग्री प्राप्त कर ली है:- (1) लैपटॉप (सीरियल नम्बर……………………………………………………..)(2)पॉवर केबल विद एडोप्टर चार्जर, (3)लैपटॉप यूजर मैन्यूअल एवं (4) कैरी बैक पैक । इसके साथ फोटो पहचान पत्र/ अंकतालिका की प्रमाणित प्रति संलग्न है ।
सत्र ः 2011-12/2012-13
हस्ताक्षर प्राप्तकर्ता :…………………………………………………………………………………………………….
नाम छात्र/छात्रा ः……………………………………………………………………………………………………
पिता का नाम :…………………………………………………………………………………………………..
कक्षा :…………………………………………………………………………………………………..विधालय का नाम ः……………………………………………………………………………………………………
दिनॉंक :………………………………………………………………………………………………….
-भागचन्द मण्डरावलिया
अति0जिला शिक्षा अधिकारी
माध्यमिक प्रथम अजमेर