रघु शर्मा ने तहसील एवं उपतहसील का उद्घाटन किया

रघु शर्मा
रघु शर्मा

अजमेर। केकडी विधायक एवं मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा ने आज केकडी विधानसभा क्षेत्र के टांटोती में तहसील एवं कादेडा में उपतहसील का समारोहपूर्वक उद्घाटन किया साथ ही उन्होंने टांटोती एवं कादेडा में दो दर्जन से अधिक विकास कार्यो का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए श्री रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में गरीबों का कल्याण एवं गांवों का विकास करने वाली आमजन की सरकार के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है। विकास की इसी कडी में केकडी विधानसभा क्षेत्र के टांटोती में तहसील एवं कादेडा में उपतहसील की अपने बजट में घोषणा कर मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने इस क्षेत्र में विकास की गति को पंख लगा दिए है। उन्होंने क्षेत्र की जनता को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्राी निशुल्क जांच योजना, समेत विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका समुचित लाभ उठाने की बात कही, जिससे बीपीएल परिवारों, गरीबों को जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा फायदा मिल सके।
केकडी एसडीएम हीरालाल मीणा ने बताया कि कादेडा ग्राम पंचायत द्वारा उपतहसील के लिए 10 बीघा जमीन का पट्टा दिया है, जिससे उपतहसील भवन के निर्माण से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। श्री मीणा ने बताया कि टांटोती में तहसील एवं कादेडा में उपतहसील के उद्घाटन के साथ क्षेत्र में ग्राम पंचायत भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत दो दर्जन से अधिक विकास कार्यो का लोकार्पण भी किया गया।
केकडी विधानसभा के टांटोती एवं कादेडा में क्रमश: तहसील एवं उपतहसील के उद्घाटन एवं दो दर्जन से अधिक विकास कार्यों के लोकापर्ण के बाद आयोजित जनसभाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत बडी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

error: Content is protected !!