अजमेर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने राज्य के मुख्यमंत्री अषोक गहलोत की 2 दिवसीय अजमेर जिले में यात्रा को केवल दिखावा बताते हुये आरोप लगाया है कि गहलोत सरकार ने अपने विगत कार्यकाल में अजमेर जिले की घोर उपेक्षा कर यहां कि हालत को बद से बदतर कर दिया । अजमेर के साथ सौतेले व्यवहार के कारण स्थिति यह हो गई कि यहा के लगभग प्रमुख विभाग भ्रष्ट्राचार के पर्याय बन चुके है चाहे वह भ्रष्ट्राचार के मामले में पुलिस महकमा, नगर सुधार न्यास, माध्यमिक षिक्षा बोर्ड, न्याय पालिका सहित अधिकांष विभागों में व्यापत भ्रष्ट्राचार से अजमेर का आमजन व्यथित है । अजमेर को पर्यटन की दृष्टि से विष्व के मानचित्र पर आना चाहिये था साथ ही तीर्थराज पुष्कर व दरगाह का महत्व बढ़ाने के लिये भी राज्य सरकार द्वारा कभी गंभीरता से प्रयास नहीं किये गये । अजमेर व पुष्कर के विकास के लिये विकास प्राधिकरण की घोषणा तो कर दी लेकिन इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका । पुष्कर की फीडर लाइन अभी तक नहीं डाली गई साथ ही आनासागर क्षैत्र के आसपास के अतिक्रमण भी यथावत है । जहां भाजपा शासन में वसुन्धरा जी के नेतृत्व में अजमेर में विकास के अनेक आयाम स्थापित किये गये यहां पर नई सड़के बनाई गई लेकिन उसके बाद वर्तमान सरकार की उपेक्षा के कारण अजमेर की स्थिति भयावह हो गई है यहां तक कि संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय जे.एल.एन. में साधनों, डाक्टरो, नर्सिग स्टाफ व कार्मिकों के अभाव में मरीजों को खासी परेषानी उठानी पड़ रही है । अजमेर जिले में हवाई अड्डा अभी कागजों में ही चल रहा है तथा यहां के रेलवे स्टेषन को वर्ल्ड क्लास स्टेषन बनाने की कार्यवाही अभी तक प्रारम्भ नहीं की गई ।
भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत, विधायक अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, पूर्व अध्यक्ष पूर्णाषंकर दषोरा, षिवषंकर हेड़ा, पूर्वमंत्री श्रीकिषन सोनगरा, पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेष जैन, प्रो.बी.पी.सारस्वत, अरविन्द यादव, धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, कैलाष कच्छावा, सुरेन्द्रसिंह शेखावत, कंवल प्रकाष किषनानी, रमेष सोनी, नरपतसिंह, आनन्दसिंह राजावत, घीसू गढ़वाल, नीरज जैन, देवेन्द्रसिंह शेखावत, सरोज जाटव, डॉ. कमला गोखरू ने मुख्यमंत्री अषोक गहलोत से सवाल किया है कि वह अजमेर जिले में आ रहे है तो यह बताकर जाये कि उन्होने अपने इस कार्यकाल में अजमेर जिले के लिये बुनियादी तौर पर कौनसे कार्य किये है अन्यथा इसका जवाब आने वाले चुनाव में जनता ही देगी । भाजपा नेताओं ने कहां कि कांग्रेस ने सांसद के रूप में भी एक ऐसे हवाई नेता को अजमेर भेजा है जिनका यहां कि जनता के सुख-दुख से कोई वास्ता नहीं है तथा वह जनता की पहुच से ही बाहर है । यहां तक कि अजमेर में प्रभारी मंत्री के रूप में पूर्व में महिपाल मदेरणा कुछ नहीं कर सके वहीं वर्तमान में प्रभारी मंत्री श्रीमती बीना काक की अजमेर के प्रति उदासीनता व अनदेखी जग जाहिर है ।
कांग्रेस के इस शासन में अजमेर जिले की साम्प्रदायिक सद्भावना भी आहत हुई है चाहे सरवाड़ हो, केकड़ी हो, नसीराबाद हो मे स्थिति गंभीर रूप से उभर कर सामने आई है । अभी हाल ही में केकड़ी में कुछ राष्ट्र द्रोहियों द्वारा सार्वजनिक रूप से बाजारो में घूम कर पड़ोसी राष्ट्र के जिन्दाबाद के नारे लगाकर भारत की समप्रभुता को चुनोती दी गई तथा वहां भी स्थिति गंभीर है ।
-अरविन्द यादव,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष,
9414252930