गुजराती नाटय जगत के स्टार फिरोज़ भाई ने ख्वाजा साहब की दरगाह पर हाज़री दी। फिरोज़ भाई सोनी चैनल के प्रसिद्ध चेनल के सीरिलय ”हमारी सास लीला“ में मुख्य किरदार निभा चुके हैं इसके अलावा कई अन्य सीरियलों में भी कार्य किया हैं आने वाले समय में करन जौहर की गौरी तेरे प्यार में इमरान खान, करीना कपूर, और अनुपम खैर के साथ फिरोज़ भाई मुख्य भूमिका में नज़र आयेगा। फिरोज़ भाई ने ख्वाजा गरीब नवाज़ र.अ. की बारगाह में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किये उन्हें ज़ियारत उनके वकील सैयद इब्राहीम फखर ने कराई। फिरोज़ भाई ने इब्राहीम भाई को नज़राना पेश किया।
