सेवा स्तम्भ का क्रमिक धरना छठे दिन भी जारी रहा

mds thumbअजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यलाय के कुलपति द्वारा बार बार रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. के सम्बंध में की जा रही बादाखिलाफी के परिणामस्वरूप विवष होकर दिनांक 24.07013 से जारी क्रमिक धरना आज दिनांक 29.07.13 सोमवार को छठे दिन भी जारी रहा, धरने पर आज श्री बून्देखंन व श्री सुरेष कुमार बैठे, धरने को श्री दिलीप शर्मा, श्री सी.एल. कीर, श्री रूप सिंह मीणा, श्री राजकुमार खाडें, श्री के, एल. मीणा, श्री आर.एल. डाबरिया, श्री मुकेष लखन, श्री मुकेष मीणा, श्री परमानन्द, श्री नीरज पंवार, श्री राजू सिंह, श्री प्रेम जोनवाल, श्री दुर्गाषंकर मीणा, श्री मुरारी लाल आदि साहित अन्य कर्मचारीयों ने धरना स्थल पर आकर हस्ताक्षर कर सर्मथन प्रदान किया ।आज मंच को श्री रामजी लाल डाबरिया, श्री महेष यादव, श्री मुरारी लाल, श्री मुकेष लखन सहित अन्य कर्मचारियों ने सम्बोधित किया तथा रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी नही किये जाने तक कर्मिक धरना जारी रखने का आहवान किया, । आन्दोन के छह दिन गुजर जाने के उपरांत भी विष्वविद्यालय प्रषासन द्वारा रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. के आदेष जारी नही किये गये जिसकी सभी सदस्यों ने एक सुर मे भत्सर्ना की ।
महासंघ के अध्यक्ष श्री भूपसिंह मीणा ने जानकारी दी कि क्रमिक धरने पर दिनांक 30..07.13 को श्री राकेष भूषण शर्मा एवं श्री प्रभूनारायण बुनकर बैठेगें ।

error: Content is protected !!