शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर ने बांटे लैपटॉप

nasimअजमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के क्रियान्वयन के तहत शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने मंगलवार को पुष्कर क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पुष्कर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाये हैं।
राजीव गांधी विद्यार्थी डिजीटल योजना के तहत मंगलवार को पुष्कर के पारीक आश्रम में लैपटॉप वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा कि पिछले साढे 4 साल में पुष्कर क्षेत्र में करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाये गये हैं। मुख्यमंत्री की पहल पर बांटे जा रहे लैपटॉप विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के इस युग में आगे रखेंगे। उन्होंने 34 विद्यार्थियों को लैपटॉप तथा 70 नव प्रवेशित बालिकाओं को साईकिल खरीदने के लिए चैक वितरित किए। शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग को राहत मिली है।
शिक्षा उपनिदेशक श्रीमती मंजू दाधीच ने बताया कि अजमेर संभाग मेें 7 हजार 263 लैपटॉप वितरित किए गए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू कुर्डिया ने की। कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री दामोदर शर्मा, श्री हाजी इंसाफ अली, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेश चन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री भागचन्द मंडरावलिया आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!