अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र की कई स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण कर मिड डे मील व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि एक सितम्बर से ग्रामीण क्षेत्रों में पोषाहार स्कूल में ही पका कर विद्यार्थियों को वितरित किया जाएगा। इसके लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर श्री गालरिया ने बुधवार को ग्राम पंचायत चाचियावास एवं अरड़का में चल रहे राजकीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर मिड डे मील व्यवस्था जाँची। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय चाचियावास में मिड डे मील किचन, स्टोर एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक पोषाहार निर्माण एवं वितरण में सावधानी बरतें। जिस तरह हम घर में भोजन सामग्री का ध्यान रखते हैं उसी तरह स्कूल में भी ख्याल रखे तो किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। चाचियावास माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए बनवाए गए पुलाव को उन्होंने खुद चख कर देखा। इसी तरह अरड़का बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी पोषाहार से जुड़ी व्यवस्थाओं की जाँच की गई। जिन ग्रामीण स्कूलों में भोजन नांदी फाउण्डेशन से आता है वहां निर्देश दिए गए कि एक सितम्बर से स्कूल में ही पोषाहार पकवाने की व्यवस्था कर लें।
जिला कलक्टर ने समझाया भूगोल
चाचियावास स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने कक्षा 6 की बालिकाओं को भूगोल का पाठ पढ़ाया। गालरिया जब कक्षा में पंहुचे तो शिक्षिका ग्लोब का पाठ पढ़ा रही थी। जिला कलक्टर ने उन्हें कहा कि आप शिक्षण सहायक सामग्री का इस्तमाल करें तथा बच्चों को प्रेक्टिकल कर के पढ़ाये। उन्होंने किताब अपने हाथ में ले ली तथा एक बच्ची को बीच में खड़ा कर सूर्य बनाया तथा अन्य बच्चियों को उसके चारों ओर खड़ा कर ग्रहों की स्थिति समझायी। उन्होंने बच्चों को प्रायोगिक तरीके से समझाया कि दुनिया के एक हिस्से में जब रात होती है तो दूसरे हिस्से में दिन होता है। जिला कलक्टर के समझाने के तरीके पर बच्चों ने भी पूरी रूचि लेकर जवाब दिए।
आई.टी. सेन्टर को बनाएं उपयोगी
जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने बुधवार को कई ग्राम पंचायतों में आकस्मिक निरीक्षण कर राजीव गांधी आई.टी. केन्द्रों की व्यवस्थाएं जाँची। उन्होंने आई.टी. केन्द्रों पर पाई गई कमियों को दूर कर इन्हें जनता के लिए उपयोगी बनाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत अरड़का एवं कुचील के राजीव गांधी आई.टी. केन्द्रों की जाँच की। अरड़का में लोक सुनवाई केन्द्र तथा अन्य योजनाओं की जानकारी ले कर श्री गालरिया ने सरपंच एवं अधिकारियों से कहा कि इन केन्द्रों व योजनाओं का जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलना चाहिए। इसी तरह कुचील के आई.टी. केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा भुगतान, पेंशन योजना, जनसुनवाई सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विती की भी जानकारी ली। श्री गालरिया ने उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं ग्राम सेवकों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की लापरवाही नहीं हो। लोगों को समय पर चैक वितरण किया जाए। सी.एफ.एल. वितरण की भी समीक्षा की गई।