शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर करेंगी ध्वजारोहण

naseem akhtar 5अजमेर। शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ स्वाधीनता दिवस पर पटेल मैदान में ध्वजारोहण करेंगी। वे प्रात: 9 बजकर 5 मिनट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। स्वाधीनता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम पटेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में ध्वजारोहण, मार्चपास्ट के अलावा विद्यार्थियों के व्यायाम एवं विभिन्न विभागों की झांकियां निकाली जाएगी। ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि परेड निरीक्षण करेंगी एवं राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया जाएगा। स्कूली विद्यार्थी सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। अन्त में पारितोषिक वितरण के बाद राष्ट्रीयगान होगा।
स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम जवाहर रंगमंच पर
स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर कल 14 अगस्त को सायं 7 बजे जवाहर रंगमंच पर जिला प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
स्वतंत्रता दिवस पर होंगे मतदाता जागरुकता कार्यक्रम-मीना
अजमेर जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदाता सूची में जोडऩे तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन एवं अन्य विभागों द्वारा 15 अगस्त को ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्र्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिक्षा विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर निकाली जाने वाली प्रभात फेरी में इस बार मतदान एवं मतदाता जागरूकता से जुड़े नारे भी शामिल किए जाएंगे। ग्राम पंचायतों में झंडारोहण कार्यक्रमो में भी मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।
आगामी विधानसभा चुनाव 2013 में मतदाता सूची में सभी पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण करने एवं निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए गठित सिस्टमेटिक वोटर्स एज्युकेशन एण्ड इलेक्ट्रोल पार्टीसिपेशन (स्वीप) कमेटी के अध्यक्ष श्री सी.आर. मीना ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रभात फेरी में मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। ग्राम पंचायतों में होने वाले ध्वजारोहण समारोह में भी मतदाता सूची में नाम पंजीकरण कराने तथा मतदान जरूर करने का संदेश दिया जाएगा।

error: Content is protected !!