केकड़ी में पिछले दिनों हुए सांप्रदायिक तनाव को प्रशासन के साथ मिलकर उसे वापस सोहार्द की दिशा देने में अपना अहम् योगदान निभाने वाले निर्भीक पत्रकार श्री सुरेन्द्र जोशी को जिला स्तर पर सम्मनित किया गया दोनों पत्रकारों को इस सम्मान से नवाजा जाना केकड़ी के लिए गोरवशाली बात है. जोशी की इस उपलब्धि के लिए फेसबुक पर ये प्रतिक्रिया आई है-
Prakash Sharma सुरेन्द्र सर से इलाके के विधायक महोदय को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। जो काम एमएलए नहीं कर पाया वो आपने किया उसके लिए ये सम्मान तो क्या और सम्मान भी कम हैं। नेताजी आप से नसीहत ले सकें तो अच्छा हो। आग लगाना आसान होता है बुझाना मुश्किल ,सुरेन्द्र जी ने नेतागिरी की आग में सुलगते शहर को बचाने का जो काम किया उसके लिए प्रशंसा के लिए शब्द नहीं।