स्वाधीनता दिवस हर्ष एवं उल्लास से मनाया गया

beawar-logoब्यावर। राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह ब्यावर में हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह यहां मिशन स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एसडीओ ईशवर सिंह राठौड़ ने ध्वज फहराया तथा परेड निरीक्षण एवं मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्यअतिथि ने अपने उद्बोधन में सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई दी एवं देश की आज़ादी की खातिर शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन प्रकट करतेहुए नमन किया। इस मौके पर उन्होंने ब्यावर की विशिष्टताओं का ज़िक्र कर देश की प्रगति हेतु पानी की बचत, अधिकाधिक वृक्षारोपण करने तथा बच्चों को संस्कारित व चरित्रावान बनाने केलिए सहभागिता निभाने पर बल दिया।उत्कृष्ट कार्य हेतु 30 व्यक्तियों व प्रतिभावान छात्रा-छात्राओं को सम्मानित करने के साथही स्वतंत्राता सैनानी के रूपमें श्रीमती आयचुकी देवी, श्रीमती लक्षमी देवी व श्रीमती गुलाब देवी को पुष्पहार व शाल ओढाकर अभिनन्दन किया।
समारोह में छात्रा-छात्राओं ने वन्देमातरम्, शारीरिक व्यायाम , जिम्मनास्टिक तथा सामूहिक नृत्य से संबंधित मनभावन कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी तथा जिन्हें हल्की बारिश ने और अधिक आनन्दित एवं सुहावना बना दिया। समारोह दौरान किये गये सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन में गोदावरी गर्ल्स टीम प्रथम व गुरूनानक मिडिल स्कूल टीम द्वितीय रही। इसी तरह मार्चपास्ट प्रदर्शन हेतु डिग्गी गर्ल्स स्कूल टीम प्रथम तथा एसडी सीनियर स्कूल टीम द्वितीय जबकि सामूहिक नृत्य प्रस्तुति में डीएवी कॉलेज प्रथम, श्रीनृसिंह अग्रसैन विद्यापीठ द्वितीय एवं सेन्टपॉल टीम तृतीय घोषित कीगई।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के ब्यावर डिपो की ओर से राज्य सरकार द्वारा आमजन के हितार्थ संचालित विभिन्न 56 सुविधाओं को दर्शाती झांकी का प्रदर्शन किया गया, जिसे दर्शकों ने सराहा। समारोह में ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत, नगरपरिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य , विभिन्न पार्षद , डीएसपी गोपीसिंह शेखावत, नगरपरिषद आयुक्त प्रकाश चन्द जैन, तहसीलदार मदनलाल जीनगर, शिक्षण संस्थानों के प्रधान, पीटीआई, एनसीसी ऑफिसर, शिक्षक, विद्यार्थी तथा सम्भ्रान्त नागरिकों ने भाग लेकर आयोजन की महत्ता बढ़ाई। नगरपरिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कन्हैयालाल बागड़ी ने समारोह में परेड कमाण्डर की तथा व्याख्याता ताराचंद जांगिड़ एवं सीताराम प्रजापति ने उद्घोषक की भूमिका निभाई।

विभिन्न कार्यालयों व संस्थानों पर ध्वजारोहण
मुख्य समारोह आयोजन से पूर्व यहां उपखण्ड कार्यालय तथा सब जैल ब्यावर में उपखण्ड अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड ने, तहसील कार्यालय में मदनलाल जीनगर ने , अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग में एक्सईएन पी0एम0चावला ने, नेहरूभवन नगरपरिषद में सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य ने, सिंधी सरावगी विद्यालय में संस्था प्रधान पूनमचंद महाड़ा ने तथा ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जवाजा पर बीसीएमओ डॉ0 सी.एल.परिहार ने ध्वजारोहण किया तथा ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रातादिवस की शुभ-कामनाएं दी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क चिकित्सा जांच सुविधा शुरू
बीसीएमओ डॉ0 सी0एल0परिहार ने बताया कि क्षेत्राधीन प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र राजियावास, बड़ाखेड़ा तथा किषनपुरा पर आज 15 अगस्त से निःशुल्क चिकित्सा जांच करवाने संबंधी सुविधाएं शुरू होगई है। निशुल्क जांच सुविधाओं को लेकर राज्य सरकारके निर्देशानुसार प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों पर समुचित स्टाफ एवं दवा आदि से संबंधित माकूल व्यवस्थाएं कर लीगई हैं। जो इन प्राथमिक केन्दों्र पर चिकित्सा जांच वास्ते आने वाले जरूरतमंद मरीजों केलिए काफी लाभकारी एवं राहतकारी साबित हांेगी।

ब्यावर में 30 व्यक्तियों का सम्मान
स्वतन्त्राता दिवस के मौके पर ब्यावर के मिशन ग्राउण्ड में आयोजित हुए ध्वजारोहण के मुख्य समारोह में 30 व्यक्यिों को उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए उपखण्ड प्रशासन की ओर से प्रशंसा पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
स्वतन्त्राता दिवस समारोह में पूर्व सैनिक अजयसिंह चौहान को 77 वर्ष की उम्र होने के बावजूद भी राज्य सरकार के द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के बारे में जरूरतमंदों को लाभान्वित कराने में सराहनीय कार्य हेतु , फतेहपुरिया दौयम पटवारी प्रभूसिंह रावत को पेंशन महाभियान, बीपीएल परिवारों के सर्वे कार्य व पट्टा वितरण कार्यक्रम में सक्रिय योगदान हेतु, प्रधानाध्यापक चेतन कुमार भट्ट को जिला स्तर पर विद्यालय को अवार्ड दिलाने तथा 10 वर्षाे से उत्कृष्ट परिणाम के खातिर, कान्स्टेबल लक्ष्मण सिंह तथा भीम सिंह को राजकीय कार्य समय पर उत्कृष्टता के साथ सम्पन्न कराने हेत,ु , राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के हरनाम सिंह को प्रशासनिक व्यवस्थाओं एवं आपात स्थितियों में सराहनीय कार्य हेतु ,
नगरपरिषद ब्यावर के जमादार ओम प्रकाश तेजी को सफाई एवं जनोपयोगी कार्याें में अच्छा सहयोग देने हेतु, पटेल स्कूल के ऐयर एनसीसी अधिकारी श्री देवानन्द एवं उपखण्ड कार्यालय के सहायक कार्मिक रामसिंह को प्रशासनिक निर्देशानुसार कार्य हेतु सदा तत्पर रहने हेतु , डीएवी कॉलेज के व्याख्याता राजेन्द्र कुमार को छात्रों को पानी में डूबने से बचाने हेतु, धीरज सैनी पुत्रा ओमप्रकाश सैनी को मकान में सिलेण्डर में आग को बुझाकर साहसिक कार्य करने हेतु तथा विमल मकाणा को गायों की निःशुल्क सेवार्थ कार्य करने हेतु प्रशंसा पत्रा प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।
उपखण्ड प्रशासन की ओर से 17 प्रतिभावान विद्यार्थी एवं खिलाडी भी स्वतन्त्राता दिवस के मुख्य समारोह दौरान सम्मानित किये गए। इन में सीनियर सैकण्डबोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने पर डिग्गी गर्ल्स स्कूल की 12 वीं वाणिज्य छात्रा भारती भोजवानी, राजकीय बालिका उ0मा0विद्यालय ब्यावर की 12वी विज्ञान छात्रा सोनिया वर्मा, बालमंदिर नर्सरी व सीनियर स्कूल की 12वीं विज्ञान की चार छात्राएं सुश्री नेहा भोजवानी , रितु भेाजवानी , नेहा शर्मा व उर्वशी गर्ग को तथा मोहम्मद अली मेमोरियल सीनियर स्कूल के 12वीं कला के छात्रा इस्लामुद्दीन को एवं राजकीय पटेल सीनियर स्कूल के 12वीं कला के छात्रा शुभम् मेहता को सम्मानित किया गया।
10 वीं बोर्ड परीक्षा में जिला स्तर पर मेरिट में स्थान पाने पर बाल मंदिर नर्सरी व सीनियर बालिका विद्यालय की सुश्री अंजली धनवानी एवं सुश्री विप्रा सांखला को तथा आदर्श विद्यामंदिर स्कूल की छात्रा सुश्री कनिष्का जांगिड़ को तथा बोर्ड की प्रवेशिका परीक्षा में 5वीं मेरिट स्थान पाने वाले सनातनधर्म प्रकाशन वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय ब्यावर के छात्रा राजेश कुमार को सम्मानित किया गया है। छात्रा आशीष चतर पुत्रा राजेश कोठारी को सीपीटी में 94.40 प्रतिशत स्थान पाने हेतु तथा श्रेयांश कोठारी पुत्रा चन्द्र प्रकाश कोठारी को को सीए फाईनल में 49 वीं रैंक बनाने के फलस्वरूप प्रशंसा पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
खेल के क्षेत्रा में 6 वीं वेस्ट जोन सॉफ्टबॉल कम्पीटिशन में सैकिण्ड रनर पाने हेतु मंगल न्यूटन स्कूल ब्यावर की छात्रा खिलाड़ी सुश्री प्रिया खत्राी एवं सुश्री भूमिकाराज चौहान को तथा राजस्थान जूनियर एण्ड सीनियर स्टेट वुसु चैम्पियनशिप 2012-13 में नेशनल चैम्पियन विजेन्द्र सिंह चौहान कौच के मार्फत् गोल्ड मेडल पाने वाले खिलाड़ी दीपक चौहान पुत्रा शंकर सिंह चौहान एवं अंशुल प्रताप सिंह पुत्रा बृजमोहन सिंह को स्वतंत्राता दिवस के मुख्य समारोह दौरान प्रशंसा पत्रा देकर सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!