देवनानी ने विधानसभा क्षेत्र में किया विकास कार्यो का शुभारम्भ

IMG-20130819-WA0002IMG-20130819-WA0003अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज अपने विधान सभा क्षेत्र में वार्ड़ 53 में दो स्थानों पर सी0सी0 रोड व नाली निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया। देवनानी ने बताया कि वार्ड 53 में राजीव कॉलोनी में कहार मन्दिर के पास नाली व सी0सी0 रोड़ के निर्माण हेतु उनके विधायक कोष से 3 लाख रूपयेे स्वीकृत किये गये है । एवं इसी वार्ड़ में एल.आई.सी. कॉलोनी के पीछे टंकी व रावत वेल्डिंग के पास सी0सी0 रोड़ व नाली निर्माण हेतु 02 लाख रूपये स्वीकृत किये गये।
इन क्षेत्रों में नाली व सी0सी0 रोड़ का निर्माण नहीं होने से क्षेत्रवासियों को भारी असुविधा हो रही थी। इस निर्माण कार्य के सम्पन्न होने के पश्चात स्थानिय क्षेत्रवासियों एवं राहगीरों को राहत प्रदान होगी।
शुभारम्भ के अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक देवनानी का अभिनन्दन किया गया तथा सी0सी0 रोड़ व नाली निर्माण कराये जाने पर आभार प्रकट किया गया।
विकास कार्यो के शुभारम्भ के अवसर पर दयालराम सिवासिया, मण्डल अध्यक्ष आनन्द सिंह राजावत, शहर उपाध्यक्ष सीताराम शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, राजू कुमावत, महावीर जैन, भोमराज, महेन्द्र भाटी, रितेश शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!