अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कल गुरूवार से प्रारम्भ होने वाली पूरक परीक्षाओं की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। इन परीक्षाओं में कुल 1 लाख 28 हजार 327 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये हैं। बोर्ड के सचिव मिरजू राम शर्मा ने बताया कि पूरक परीक्षाऐं 24 अगस्त को सम्पन्न होंगी। अजमेर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी और जोधपुर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फलौदी को संवेदनशील परीक्षा केन्द्र घोषित किया गया है। इन परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है।
बोर्ड के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आर.बी.गुप्ता ने बताया कि सैकण्डरी पूरक परीक्षा के लिये 75,870 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये है। सीनियर सैकण्डरी में कुल 51,319 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये हैं जिनमें 9023 विज्ञान वर्ग में, 5428 वाणिज्य वर्ग में, 36368 कला वर्ग में पंजीकृत किये गये हैं। प्रवेशिका में 535, वरिष्ठ उपाध्याय में 403 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ होगें। बोर्ड की वेबसाईट www.rajeduboard.nic.in पर पूरक परीक्षार्थियों के रोल नम्बर, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा कार्यक्रम एवं विषय आदि की सूचना उपलब्ध है।
बोर्ड के निदेशक, गोपनीय जी.के. माथुर ने बताया कि पूरक परीक्षा के लिए राज्य में 28 उŸार-पुस्तिका संग्रहण केन्द्र बनाये गये हैं। राज्य के सभी जिलों से परीक्षा समाप्ति के दिन बोर्ड के अजमेर कार्यालय में उŸार-पुस्तिका मँगवाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों को डाक अव्यवस्था के कारण प्रवेश-पत्र प्राप्त नहीं होता है, वे बोर्ड की वेबसाईट से भी अस्थाई प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाईट से डाउनलोड प्रवेश-पत्र पर परीक्षार्थी अपना फोटो चिपका कर सम्बधित शाला प्रधान से परीक्षा शुल्क विवरण एवं फोटो प्रमाणित कराएगा तभी प्रवेश-पत्र वैध होगा। वेबसाईट से डाउनलोड प्रवेश-पत्र केवल उन परीक्षार्थियों के लिए हैं जिनका परीक्षा शुल्क निर्धारित समय में विद्यालय में जमा हुआ है। जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा शुल्क निर्धारित तिथियों तक जमा नहीं हो चुका है, वे असाधरण शुल्क रूपये 1000/- सहित परीक्षा केन्द्र पर जमा करवा कर परीक्षा में प्रविष्ठ हो सकते हैं। इनको प्रवेश-पत्र परीक्षा केन्द्र पर ही मिलेंगे। ऐसे परीक्षार्थी को अपना एक फोटो एवं कोई एक आई. डी. प्रूफ साथ लाना होगा।
बोर्ड कार्यालय में पूरक परीक्षाओं के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो परीक्षा समाप्ति की तिथि 24 अगस्त तक प्रायः 7ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक कार्यरत रहेगा। इस कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0145-2631310, 2631314, 2622877 तथा 2428499 है। फैक्स नम्बर 0145-2627394 पर भी सूचनाएँ दी जा सकती है।
-राजेन्द्र गुप्ता, उप निदेशक (जन सम्पर्क)