पूज्य सिन्धी पचांयत के अध्यक्ष कालू बुधवानी

कालू बुधवानी
कालू बुधवानी

 

हरी चन्दनानी
हरी चन्दनानी

 

दीपक साधवानी
दीपक साधवानी

अजमेर। अजमेर शहर के सिन्धी समाज के गणमान्य नागरिको की आम  सभा आयोजित की गयी। सभा का उद्देश्य तय किया गया कि शहर मे सिन्धी समाज के विकास, उत्थान, साहित्यक और अन्य सामाजिक, धार्मिक कार्यों मे भागीदारी करके समाज का उत्थान करने का आम सहमति से तय किया गया, साथ ही संस्थान का आम सहमति से 2 वर्ष के लिये चुनाव भी किये गये। जिसमे अध्यक्ष पद कालु बुधवानी, उपाध्यक्ष पर नरेश बागानी, महासचिव पर हरी चन्दनानी, सगंठन सचिव पर ईसर भम्भांनी, कोषाध्यक्ष पर दीपक साधवानी, मुख्य सलाहकार पर गिरधर तेजवानी, सह-सचिव प्रकाश हिगोरानी और कार्यकारणी मंे पांच सदस्यों का चुनाव किया गया।

-हरि चन्दनानी
मों. 9649750811

 

error: Content is protected !!