शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के गांव बलवन्ता में नवक्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बलवन्ता का उद्धाटन किया। इस अवसर पर नसीराबाद विधायक श्री महेन्द्र सिंह जी गुर्जर, पीसांगन प्रधान श्रीमती कमलेश कंवर पोखरना, श्रीनगर प्रधान श्री रामनारायण जी गुर्जर, बलवन्ता सरंपच श्रीमति इन्द्रा देवी गुर्जर, श्री भगवान गुर्जर, श्री कुन्दन फोैजी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारीगण एवं अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। ग्रामवासियों ने बलवन्ता ग्राम में उच्च माध्यमिक विधालय खोलने पर शिक्षा राज्यमंत्री का आभार व्यक्त किया एवं सभी जनप्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया। शिक्षा राज्यमंत्री ने अपने उद्बोधन मे कहा कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम व कस्बो में ऐतिहासिक विकास हुआ है।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2013/08/DSCN5625.jpg)