अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा नवनियुक्त कनिष्ठ अभियन्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ आज दि. 23.08.13 को निगम के पटेल सर्कल स्थित विभागीय परिसर में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक श्री पी.सी.वर्डिया ने बताया कि पूर्व में दि. 12.08.2013 से 18.08.2013 तक आयोजित प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम में 21 नवनियुक्त कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है एवं द्वितीय चरण में उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम दि. 23.08.2013 से 27.08.2013 तक आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उदयपुर संभाग के विभिन्न जिलो में पदस्थापित- उदयपुर, बॉंसवाड़ा, डूॅंगरपुर, चित्तौड़, राजसमन्द, प्रतापगढ़, एवं इसके अतिरिक्त भीलवाड़ा वृत्त में 21 नवनियुक्त कनिष्ठ अभियन्ता प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमान् बी. राणावत, मुख्य अभियन्ता, उदयपुर संभाग द्वारा माँ सरस्वती देवी को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्री पी.सी. वर्डिया, प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक एवं श्री आर.के. अरोड़ा, कार्मिक अधिकारी (उ.वृत्त) भी उपस्थित थे।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियन्ता, उदयपुर संभाग श्रीमान् बी. राणावत, ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत कर उन्हें निगम की अति महत्वपूर्ण कड़ी होना दर्शाया एवं निगम हित में अपनी सम्पूर्ण शक्ति से अपने उच्च एवं अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ एकजुट होकर निगम के लक्ष्य प्राप्ति एवं जनहित हेतु जुट जाने का आव्हान किया। श्री राणावत ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभियन्ताओं से विद्युत तंत्र सुधार, राजस्थान सरकार की जनहित योजनाओं के क्रियान्वयन को त्वरित रूप से कार्यक्षेत्र में सफलतापूर्वक प्रयोग लाने के दिशा-निर्देश दिये, जिससे उपभोक्ताओं को और अधिक बेहतर सेवाएॅं उपलब्ध हो सके।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को विभाग की कार्यप्रणाली, कनिष्ठ अभियन्ताओं के कर्त्तव्य, सतर्कता जॉंच, शट-डाउन एवं सुरक्षा संबंधी कार्यप्रणाली, लोक सेवा गारण्टी अधिनियम, भारतीय विद्युत अधिनियम, वी.सी.बी. स्थापना एवं अनुरक्षण, लाईन एवं वितरण ट्रांसफॉर्मर्स की स्थापना एवं अनुरक्षण, जन-संवाद, राजस्व एवं टेरिफ, विद्युत माँग एवं विद्युत भार प्रबंधन, लाईन एवं एच.टी. मीटर्स की स्थापना, कृषि नीति एवं कृषि कनेक्शनों को जारी करना, सिस्टम उन्नयन, 33/11केवी ग्रिड सब-स्टेशन, पावर ट्रांसफॉर्मर्स का संधारण एवं अनुरक्षण, सूचना प्रौद्योगिकी क्रियान्वयन, मीटर संबंधी उपकरणों की आधारभूत संरचना, स्टोर्स प्रबंधन, स्वयं उत्प्रेरण एवं वैयक्तिक विकास, संस्थापन एवं नियमों का ज्ञान इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
-पी.सी.वर्डिया
प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक
एवं अधिशाषी अभियन्ता (एस. एण्ड आई),
अ.वि.वि.नि.लि., उदयपुर
