केकड़ी में एबीवीपी ने फहराया परचम

24-08-13 - 324-08-13 - 424-08-13 - 2छात्र संघ चुनावों में केकड़ी के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अध्यक्ष सहित चारों पदों पर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया हैं। शनिवार को आयोजित चुनाव में प्रात: 8 से दोपहर 1 बजे तक महविद्यालय के नियमित छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान किया गया व इसके तुरंत बाद मतगणना की गई जिसके बाद अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के चेतन डसाणियां को विजय घोषित किया गया। चेतन ने 435 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र भीचर को 164 मतों से हराया हैं। इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर भी एबीवीपी के प्रकाश मीणा ने 507 मत हासिल कर कब्जा जमाया हैं। महासचिव व संयुक्त सचिव पद पर भी एबीवीपी के अक्षय कुमार व योगिता शारदा ने जीत हासिल की हैं। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल भी पूरे समय महाविद्यालय में ही डटा रहा जिसके चलते कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो सकी और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुए।
गौरतलब हैं कि महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिये तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था जिसमें एबीवीपी के चेतन डसाणिया अध्यक्ष पद पर विजय हुए हैं तथा दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र भीचर व तीसरे नंबर पर एनएसयुआई के राजेश बलाई रहे हैं।
चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशियों को पुलिस द्वारा अपनी जीप में बैठाकर उनके कार्यालय तक पहुंचाया गया जहां पहुंचते ही उनके समर्थकों ने उन्हे अपने कंधो पर उठा लिया तथा एक दूसरे को गुलाल लगा कर खुशी का इजहार किया। इसके साथ ही समर्थकों द्वारा विजय प्रत्याशियों का जुलुश भी शहर में निकाला गया।
72.4 प्रतिशत हुई पोलिंग –
शनिवार को आयोजित हुए छात्रसंघ चुनावों में केकड़ी महाविद्यालय में 72.4 प्रतिशत पोलिंग हुई जिसके चलते कुल 909 मत मतपेटियों में कैद हुऐ। इसमें से अध्यक्ष पद के लिये चेतन डसाणियां को 435,सुरेन्द्र भीचर को 271,राजेश बलाई को 198 मत तथा 5 मत निरस्त किये गये। उपाध्यक्ष पद के लिये रमेश चौधरी को 370,प्रकाश मीणा को 507 तथा 32 मत निरस्त हुए। इसी प्रकार महासचिव पद के लिये अक्षय कुमार को 573,आशीष नागर को 297 तथा 39 मत निरस्त हुए तथा संयुक्त सचिव पद के लिये शिप्रा चौधरी को 393,योगिता शारदा को 481 तथा 35 मत निरस्त हुए।
नहीं चल सका जातिवाद फैक्टर – केकड़ी महाविद्यालय चुनाव के लिये जहां पूर्व में जातिवाद का फैक्टर चलने के कयास लगाये जा रहे थे वह पूर्णत: गलत साबित हुए हैं। जहां जातिवाद के आधार में वोटिंग की जा रही थी वह पूरे चुनाव में कहीं नजर नहीं आई।
दिलाई शपथ – विजयी हुए प्रत्याशियों को जीत की घोषणा करने के बाद ही महाविद्यालय की प्राचार्या रेणू शर्मा ने अपने कार्य के प्रति निष्ठा की शपथ भी दिलाई। इसके साथ ही शर्मा ने सभी प्रत्याशियों से कहा कि हार जीत तो चलती रहती हैं जो हारे हैं वे भी और जो जीते हैं वे भी महाविद्यालय के विकास में अपना योगदान दे।
ये रहे मौजूद – शनिवार को चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूरे समय उपखण्ड अधिकारी हीरा लाल मीणा,तहसीलदार रजनी माधीवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास स्वामी,पुलिस उपाधीक्षक हरिमोहन शर्मा,पुलिस वृतनिरीक्षक जगमोहन शर्मा मौके पर मौजूद रहे।– पीयूष राठी

error: Content is protected !!