दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी पुष्कर में 31 अगस्त से

bramha mandirअजमेर। ”राजस्थान में उच्च शिक्षा के लिए मानचित्रÓÓ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आगामी 31 अगस्त व एक सितम्बर को पुष्कर के निकट अनंता रिर्सोट पर आयोजित की गई है। जिसमें देश के प्रमुख व चुनिंदा शिक्षाविद भाग लेंगे।
राज्य आयोजना बोर्ड तथा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में राज्य आयोजना बोर्ड के उपाध्यक्ष तथा प्रधानमंत्री की आर्थिक परामर्शदात्री समिति के सदस्य प्रोफेसर वी.एस. व्यास की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली यह संगोष्ठी राउण्ड टेबल कान्फ्रेंस के रूप में होगी। जिसमें राजस्थान में उच्च शिक्षा के भविष्य के निर्धारण पर प्रारूप तैयार होगा।
राज्य आयोजना बोर्ड के सदस्य एवं बोर्ड की शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री प्रोफेसर अशोक बाफना के अनुसार इस संगोष्ठी का शुभारम्भ 31 अगस्त को प्रात: साढे 11 बजे होगा। जिसमें राज्य के मुख्य सचिव श्री सी.के. मैथ्यू भी भाग लेंगे। पहले दिन संगोष्ठी में 6 सत्र होंगे और उसके पश्चात् पैनल द्वारा विचार विमर्श किया जाएगा।
प्रोफेसर बाफना के अनुसार संगोष्ठी के दूसरे दिन केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर में ”ए रोड़ मैप फॉर हॉयर एज्यूकेशन इन राजस्थानÓÓ विषय पर पैनल के विचार विमर्श के बाद प्रारूप को अन्तिम रूप दिया जाएगा। इस संगोष्ठी में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एम.एम. सालुखे के अतिरिक्त देश के विख्याव शिक्षाविद प्रोफेसर गोर्वधन मेहता, पदम विभुषण प्रोफेसर एम.एम. शर्मा, श्री पवन अग्रवाल, श्री टी.वी. मोहनदास पइ, डॉ. एस.एस. मंथा, प्रोफेसर योगेश अटल, श्री अशोक ठाकुर, डॉ. नरेन्द्र जाघव सहित अनेक विभुतियां भाग लेंगी।

error: Content is protected !!