रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण

election 2013अजमेर। अजमेर संभाग के विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण गुरूवार से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्टाफ ट्रेनिंग कॉलेज में शुरू हुआ। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को निष्पक्षता, ईमानदारी एवं गंभीरता के साथ चुनावी दायित्व निभाने के निर्देश दिए गए।
संभाग के चारों जिलों से आए अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रभारी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा के विशेषाधिकारी श्री भरत शर्मा, राजस्व मंडल के उप निबंधक श्री भगवत सिंह, नवलगढ़ के उपखण्ड अधिकारी श्री नरेन्द्र थोरी, कोटा जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अम्बिका दत्त एवं राजस्थान बोर्ड के अनिल गुप्ता ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षणार्थियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण, सतत पुनरीक्षण, नामांकन, मतगणना एवं प्रशिक्षण की जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर के रूप में काम कर रहे अधिकारियों ने प्रशिक्षण शिविर के संभागियों को बताया कि नामांकन को स्वीकार या अस्वीकार करने का निर्णय संबंधित रिटर्निंग अधिकारी करेगा। साथ ही उसे अस्वीकृत का कारण भी देना होगा। इस फैसले की कोई समीक्षा नहीं होगी। प्रशिक्षण प्रभारियों ने बताया कि नामांकन-पत्र पर प्रत्याशी के हस्ताक्षर नहीं होने, सिक्योरिटी राशि जमा नहीं होने, शपथ-पत्र नहीं होने सहित चैक लिस्ट की पूर्ति नहीं होने आदि कारणों पर नामांकन अस्वीकार किया जा सकता है।
नामांकन की जांच के बाद रिटर्निंग अधिकारियों को पात्र प्रत्याशियों की सूची राष्ट्रीय दल, रजिस्टर्ड दल एवं निर्दलीय प्रत्याशी के क्रम में बनानी होगी। मतदान के बाद मतगणना की भी पूरी तैयारी रखनी है। मतगणना स्थल निर्धारण, सुरक्षा, जगह, मतगणना के कक्षों का चयन आदि व्यवस्थाओं को पूरी तरह जांचना है। मतगणना स्थल पर दो स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। अंदर मोबाइल फोन ले जाना वर्जित है। यह अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा कि फोन अंदर नहीं जाने पाए। जिला प्रशासन के अधिकारी पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ सामंजस्य बना कर काम करें।
पोस्टल बैलेट महत्वपूर्ण
प्रशिक्षण प्रभारियों ने बताया कि इस बार चुनाव में पोस्टल बैलेट महत्वपूर्ण है। पोलिंग पार्टी, पुलिसकर्मी व अन्य संबंधितों को पोस्टल बैलेट जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही टेंडर वोट का भी पूरा ध्यान रखना है।
बिड़ला ऑडिटोरियम में होगी बड़ी कार्यशाला
प्रशिक्षण का अवलोकन करने आए उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद पारीक ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस प्रशिक्षण की गंभीरता से लेंगे तो आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें कोई समस्या नही आएगी।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को क्रमबद्घ प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत चुनाव संबंधी नई जानकारियां प्रदान की जा रही है, साथ ही चुनाव को लेकर अधिकारियों के विभिन्न सवालों एवं शंकाओं का भी निस्तारण किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में राजस्थान के समस्त रिटर्निंग अधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी।

error: Content is protected !!