प्रमुख शासन सचिव ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

colectriate thumbअजमेर। सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री विपिन चन्द्र शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी योजनाओं की सफलता के लिए हम सभी को संवेदनशील होकर काम करना होगा। सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं का लाभ जनता तक पंहुचाएं।
प्रमुख शासन सचिव श्री शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिले में जारी विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की। श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न वर्गाें को राहत देने के लिए योजनाएं लागू की है। इनकी सफलता के लिए हमें संवेदनशील होकर काम करना है। लाभार्थियों को राहत पंहुचाना सुनिश्चित करना है।
जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने बताया कि अजमेर जिले में सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतरीन काम हुआ है। राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम के तहत प्रति सप्ताह लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। लोगों को तत्काल राहत मिल सके, इसके लिए विभागों को निर्देश दिए गए है कि तय समय सीमा में काम करें। इसी तरह पेंशन योजना के क्रियान्वयन में अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर काम कर रहे हैं। राज्य सरकार की नि:शुल्क दवा योजना, नि:शुल्क जांच योजना, खाद्य सुरक्षा योजना एवं अन्य फ्लैगशिप योजनाओं में जिले में अच्छा काम हुआ है।
प्रमुख शासन सचिव श्री शर्मा ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर. मीना से नरेगा भुगतान, इंदिरा एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुफ्त दवा एवं जांच योजना, मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री जीवन कोष एवं अन्य योजनाओं की जानकारी ली।
अजमेर विकास प्राधिकरण की सचिव श्रीमती विनीता श्रीवास्तव ने उन्हें अफोर्डेबल हाउसिंग सहित अन्य योजनाओं की प्रगति के बारे में बताया। जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुनीता डागा ने खाद्य सुरक्षा योजना व अन्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी 2 सितम्बर को सूचियां चस्पा कर 26 सितम्बर तक तमाम प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
श्री शर्मा ने बताया कि जिन विभागों में पद रिक्त है, उनकी जानकारी लेकर मुख्य सचिव के जरिये व्यवस्था कराई जाएगी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेश चंद्र शर्मा, जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की श्रीमती डॉ. विजय लक्ष्मी धाभाई, सहकारिता एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!