अजमेर। जयपुर कण्ट्रोल रूम को रेलवे स्टेशनों पर बम होने की सुचना मिलने के बाद अजमेर में भी रेलवे स्टेशन पर व्यापक तलाशी अभियान छेड़ा गया। तलाशी में अजमेर रेलवे स्टेशन पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के बाद जीआरपी और आरपीएफ़ ने राहत की साँस ली है।
अजमेर रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर अचानक तलाशी अभियान से लोग सकते में आ गये। पुलिस ने ट्रेनों के साथ ही पुरे रेलवे स्टेशन परिसर की गहन तलाशी ली। दरअसल यह तलाशी जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम से मिली उस सुचना के बाद ली गई जिस में बताया गया की प्रदेश के किसी रेलवे स्टेशन पर बम है लेकिन सुचना देने वाले ने रेलवे स्टेशन का नाम नहीं बताया। पुरी तलाशी के लिए जीआरपी द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से डॉग स्क्वायार्ड भी मौके पर बुलवाया गया।