अजमेर। अर्जुन अवार्ड खेलरत्न से सम्मानित अभिजीत गुप्ता का रविवार को पहाड़गंज स्थित भागचंद गर्ग के निवास स्थान पर स्वागत सम्मान किया गया। गुप्ता ने पिछले दिनों कॉमन वेल्थ गेम्स में शतरंज में गोल्ड मेंडल जीता था। शनिवार को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा खिलाडियो को सम्मानित किये जाने के दौरान गुप्ता को अर्जुन पुरूस्कार प्रदान किया गया। मैडल लेने के बाद पहली बार अजमेर आये गुप्ता का अजमेर खेल संस्थानों ने ढोल ढमाको से फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर परिवार वालो में काफी खुशी का माहौल था। गुप्ता ने अपनी इस उपलब्धी का श्रेय अपने माता पिता को दिया।