अजमेर। जयपुर मे 31 अगस्त से 1 सितबंर तक राजस्थान रोल बॉल संघ और जयपुर रोल बॉल संघ के तत्वाधान में आयोजित 5वीं सब जुनियर रोल बॉल चैम्पियनशिप में अजमेर की टीम ने दुसरी बार अपना दबदबा कायम रखते हुये लगातार दुसरी बार दोनो ही वर्गो में जीत दर्ज की। छात्रा वर्ग मे पहला और छात्र वर्ग मे तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम के विषय मे अजमेर रोल बॉल संघ के अध्यक्ष सोमरत्न आर्य ने बताया कि चैम्पियनशिप मे विभिन्न जिलों की 12 टीमो से 144 खिलाडी शामिल हुये। प्रतियोगिता का आयोजन लीग कम नॉकआउट आधार पर किया गया। छात्र वर्ग के पहले मैच मे अजमेर ने जयपुर को 8-1 ये हराया, दुसरे मैच मे सीकर ने अजमेर को 4-12 से, तीसरे मैच मे भीलवाडा को अजमेर ने 3-0, झुझुंनु को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया। तीसरे स्थान के मेच के लिये अजमेर ने जयपुर को 7-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। छात्रा वर्ग में हुये क्वालीफाई मैचो के बाद फाइनल मेच में सीकर को 5-1 से हराकर अजमेर ने खिताब अपने नाम किया। गर्ल्स टीम मे क्वीन मैरी गर्ल्स स्कुल की छात्रा कनुप्रिया कंवर को राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किया गया। टीम को गोल्ड मैडल और शील्ड के साथ 1100 रूपये नगद पुरूस्कार प्रदान किया गया। रोल बॉल संघ के सचिव किशोर कुमार मारोठिया ने बताया कि 12 से 15 सितबंर के बीच पूर्णा के छत्रपति स्पोटर्स कॉम्पलेक्स मे होने वाली 7वीं सब जुनियर रोल बॉल नेशनल चैम्पयनशिप के लिये अजमेर से 5 खिलाडियो का चयन किया गया। बच्चो के अजमेर पहुंचने पर क्वीन मैरी गर्ल्स स्कुल मे बैंड की धुन के बीच माला पहनाकर खिलाडियो का उत्सावर्धन किया गया। इस अवसर पर स्कुल संचालक सुबे सिंह चौधरी, प्राचार्य सुजाना फिल्पस और संघ के अध्यक्ष सोमरत्न आर्य के साथ खेल जगत के कई लोग मौजुद थे।