विजयी छात्रसंघ पद्ाधिकारियों का स्वागत

gca chaatr sangh

अजमेर। छात्रसंघ चुनाव के बाद जुलुस पर लगी पाबंदी के चलते अपने दिल की हसरत पूरी नहीं कर पाए छात्रसंघ पदाधिकारियों के समर्थक अब उनकी जीत का जश्न मनाने में जुट गये है। सोमवार को गुर्जर महासभा और अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् ने अपने-अपने पदाधिकारियों का स्वागत और अभिनन्दन किया।gujar chaatr
गुर्जर महासभा द्वारा ब्यावर रोड़ स्थित उबड़ा का देवरा मंदिर में शहर के सभी महाविधालय में जीत दर्ज करवाने वाले गुर्जर छात्र नेताओं का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर राजकीय महाविधालय सहित नसीराबाद और किशनगढ़ कॉलेज में जीत दर्ज करवाने वाले पदाधिकारियों को माला पहनाकर जीत की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष हरचंद हाकंला और एडवोकेट हरीसिंह गुर्जर मौजूद थे।
इसी तरह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने राजकीय महाविधालय में जीत दर्ज करवाने वाले पदाधिकारियों का विजयी जुलूस निकाला। परिषद् कार्यकर्ताओं ने ढोल ढमाको के साथ पुरे महाविधालय परिसर का दौरा किया और मिठाई खिलाकर सभी मतदाताओं का आभार जताया

error: Content is protected !!