केकड़ी। ग्राम पंचायत गोरधा की सरपंच लुकमा देवी ने गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमीं को दुरस्त करने संबंधी एक ज्ञापन सोमवार को उपखण्ड अधिकारी हीरालाल मीणा को सोंपा।
ज्ञापन में बताया गया हैं कि ग्राम गोरधा में उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नम कर दिए जाने के बाद से ही शिक्षकों की कमीं विद्यालय में जारी हैं। वर्तमान में अंग्रेजी,गणित व विज्ञान विषयों के अध्यापक नहीं हैं जिससे विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं और इससे विद्यार्थियों का भविष्य भी अंधकारमय बना हुआ हैं।
भाजपा की बैठक आज
भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मण्डल की आवश्यक बैठक आज मंगलवार को सांय 7.15 बजे अजमेरी गेट स्थित कटारिया विश्राम शाला में आयोजित की जायेगी। बैठक में आगामी 10 सितंबर को जयपुर में होने वाले सुराज संकल्प सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा।
भाजपा शहर मण्डल महामंत्री अनिल राठी ने बताया कि सुराज संकल्प सम्मेलन को भाजपा के राष्ट्रीय नेता व गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया संबोधित करेंगी। इस बैठक में केकड़ी शहर मण्डल के सभी कार्यकर्तागण,सभी पार्षदगण,चेयरमेन,पूर्व चेयरमेन,पूर्व अध्यक्ष,सभी मोर्चों व प्रकोष्ठो के अध्यक्ष,महामंत्री मय कार्यकारिणी तथा सभी बूथ कार्यकर्तागण भाग लेगें।
भारत जागो दौड के लिये कमेटियां गठित
आगामी 11 सितंबर को स्वामी विवेकानंद शार्घ शति के उपलक्ष में केकड़ी में आयोजित होने वाली भारत जागो दौड़ प्रतियोगिता के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिये विभिन्न कमेटियां गठित की गई हैं। कार्यक्रम प्रभारी प्रियंक दाधीच ने बताया कि प्रचार प्रसार कमेटी में कन्हैयालाल जेतवाल एवं ज्ञानेश्वर व्यास को, कर पत्रक समिति में खुशीराज चौधरी,अतुल चोटिया,महाविद्यालय छात्र संपर्क कमेटी में चेतन डसाणिया,अक्षय शर्मा,वैभव धूपिया एवं जयपाल चौधरी को सम्मिलित किया गया हैं। विद्यालय संपर्क समिति में सुरेश चौहान व महेश शर्मा,खेल संघ कमेटी में सत्यनारायण चौधरी एवं सांवरलाल जाट,सामाजिक संपर्क कमेटी में रामनरेश विजय,चांदमल जैन एवं महावीर सिंह भाटी,कोष व्यवस्था गोपाल सिंह,व्यायाम शाला संपर्क राकेश शर्मा,तहसील खण्ड सूचना कमेटी में रायचन्द्र बागड़ी,सुभाष चन्द्र भाल,शहर बस्ती सूचना कमेटी राकेश पाराशर,मंच व्यवस्था में अरविन्द गर्ग एवं सुभाष खण्डेलवाल,जल व्यवस्था रतन लाल नायक,पार्किंग व्यवस्था में मुरारी अग्रवाल को लिया गया हैं। इसके साथ ही महिला एवं छात्रा संपर्क कमेटी में अंजू बंशीवाल,मनीषा खण्डेलवाल एवं मंजू कुमावत को शामिल किया गया हैं। सदस्यों के रूप में रामस्वरूप माहेश्वरी,लालाराम बैरवा,हरीश कुमावत,लक्ष्मण योगी,डा.देवदत्त शर्मा को सम्मिलित किया गया हैं।
मनाया बच्छबारस पर्व
शहर में सोमवार को बच्छबारस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पर्व पर शहर के अनेक स्थानों पर गाय व बछडे की पूजा की गई तथा उनकी आरती उतारी गई। इस अवसर पर महिलाओं ने पुत्र की कामना के साथ गाय के दूध का सेवन न करके भैंस के दूध का सेवन कर उपवास किया तथा अपने पुत्र व पति की दीर्घायु के लिए कामना कर विभिन्न स्थानों पर गाय व बछडे की पूजा की तथा कहानीयां भी सुनाई। इसके साथ ही महिलाओं ने चना, मोठ व बाजरी से बने भोजन का सेवन किया।
-पीयूष राठी