अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री सुरजीत और प्रदेश सहमंत्री चन्द्रभान गुर्जर ने गुरूवार को महानगर कार्यकारणी के नवगठन की घोषणा की। इस अवसर पर स्वामी काम्ॅपलेक्स में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये चन्द्रभान गुर्जर ने बताया कि महानगर मंत्री अभिनव कोहली को बनाया गया है। इसके अलावा 6 महानगर सहमंत्री बनाये गये जिसमे हसंराज चौधरी, अभिषेक धनखड़, विवेक दाधीच, विक्रम रावत, नरपत सिंह और सौरभ पांडे शामिल है। विभाग प्रमुख योगेश दायमा बनें वहीं महाविद्यालय प्रमुख कमल सिंह, सहप्रमुख भंवर सिंह और सीताराम जाट, को बनाया गया। इसके अलावा महानगर छात्रावास प्रमुख टीएसवीपी प्रमुख छात्रा सहप्रमुख, कार्यालय मंत्री, सहमंत्री, महाविद्यालय प्रमुख जैसे पदों पर भी छात्रों को दायित्व सौंपे गये। इसके अलावा 10 महानगर कार्यकारणी सदस्य भी नियुक्त किये गये है।