अजमेर। तेज बारिश से मलूसर रोड़ बावड़ी के पास स्थित बाबा की मजार की दीवार धराशायी होकर बावड़ी मे गिर गई। इसके बाद स्थानीय पार्षद चन्द्रशेखर बालोटिया और निगम मेयर कमल बाकोलिया ने क्षेत्र की जनता के सामने बाबा की मस्जिद को एतिहासिक धरोहर बताते हुये इसके जीर्णोधार और पुर्ननिमार्ण में पैसे की कोई कमी नही आने देने का बयान तो दिया पर हकीकत में आज दो महिने गुजरने के बाद भी कोई निमार्ण कार्य नही हो पाया है। क्षेत्रीय नागरिको ने बावडी के आस पास कभी भी बडी दुर्घटना होने के अदेंशा जताते हुये निगम और पार्षद से क्षेत्र की सुध लेने की मांग की है।
