केकड़ी में अनेक स्थानों पर किया गुरूजन का सम्मान

05-09-13 Sikshak Samman05-09-13 Sikshak Samman - 2केकड़ी। केकड़ी क्षेत्र में गुरूवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर सामाजिक संगठनों,विभिन्न शिक्षण संस्थाओं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर गुरूजनों का सम्मान किया गया। शहर के राजपुरा रोड़ पर स्थित सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपखण्ड अधिकारी हीरा लाल मीणा ने शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सेन्ट्रल एकेडमी संस्थान की डायरेक्टर शोभा सुमन मिश्रा ने की व कार्यक्रम में अजय सिंह राजपूत विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय व लायन्स क्लब क्लब द्वारा 21 शिक्षकों को शॉल ओढ़ा,श्रीफल भेंट कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानति किया गया। इस अवसर पर समारोह को उपखण्ड अधिकारी व लायन्स क्लब अध्यक्ष सीमा चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरू ही वह व्यक्ति होता हैं जो भविष्य बनाता हैं जिंदगी बनाता हैं यदि गुरू का ज्ञान किसी ने नहीं पाया तो उसकी जिंदगी अंधकारमयी हो जाती हैं। गुरू के आदर्शों को कभी भुलाया नहीं जा सकता जिंदगी में हर समय हर घड़ी हर मोड़ पर गुरू की दी हुई शिक्षा की काम आती हैं। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने भी अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम का संचालन प्रिसिपल प्रमिला जैन ने किया।
इसके साथ ही शहर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चारभुजा में शिक्षिकाओं का लायनेस क्लब द्वारा माल्यार्पण कर श्रीफल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया गया। समारोह में लॉयनेस क्लब की अध्यक्ष रंजना पाठक, चेयरपर्सन कौशल्या गर्ग, रेखा शर्मा व लॉयन्स अध्यक्ष सीमा चौधरी ने विद्यालय की 11 शिक्षिकाओं पुष्पलता पंचोली, कांता शर्मा, शबनम बानो, प्रभा पंचोली, सुनिता जैन, प्रमिला जैन, आभा कुमावत, गायत्री शर्मा, मंजू वैष्णव, सुनिता मुलचंदानी का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भोजूराम मीणा मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित थे अध्यक्षता रंजना पाठक ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में लॉयनेस एडवाईजर दिनेश गर्ग उपस्थित थे। कार्यक्रम में लॉयनेस मधू गर्ग, निशा गर्ग, मंजू गर्ग, सोनल सोनी, रजनी मेडतवाल, सीमा व्यास, कैलाश कंवर जेथलिया आदि मौजूद थी। वहीं दूसरी ओर भारत विकास परिषद द्वारा गुरूवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम राजस्थान पेंशनर भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास स्वामी थे जबकि अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष रतनलाल नायक द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. ज्ञानचंद सुराणा व पेंशनर समाज अध्यक्ष सूरजकिरण राठी उपस्थित थे। इस अवसर पर समारोह में 48 शिक्षक, शिक्षिकाओं व 48 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार जैन द्वारा किया गया। इसी प्रकार शहर के एमएलडी इन्टरनेशनल स्कूल में भी शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया। समारोह में एमएलडी शिक्षण ग्रुप के निदेशक चन्द्रप्रकाश दुबे व स्कूल के निदेशक डा. अविनाश दुबे ने गुरूवंदना करते हुए जीवन में गुरू के महत्व पर प्रकाश डाला व विद्यार्थियों को गुरूजनों का सम्मान करने की प्रेरणा दी।

नवपद पूजा का आयोजन
05-09-13 JAINजैन धर्म का महापर्व पर्युषण नगर में भक्ति भाव के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान स्नात्र पूजा, रात्रि भक्ति, प्रतिक्रमण, सामायिक सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। गुरुवार को दोपहर में सब्जी मण्डी स्थित चन्द्रप्रभु जैन मंदिर में श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के तत्वावधान में नवपद पूजा का आयोजन किया गया। गौतम रूपावत, जितेन्द्र सिंह सिंघवी, नवीन ताथेड़ सहित अन्य गायकों ने मेरे सिर पर रख दो प्रभुवर अपने ये दोनों हाथ…, जब कोई नहीं आता मेरे प्रभुवर आते है…, प्रभु नाम है कितना प्यारा…, सहित कई सुमधुर भजन प्रस्तुत किए व विभिन्न राग में पूजा पढ़ी। पूजा के पश्चात आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर चांदमल चौरडिया, उदयसिंह धम्माणी, भंवरलाल मेड़तवाल, छीतरमल मेड़तवाल, निहालचन्द मेड़तवाल, उमरावसिंह मेड़तवाल सहित अन्य मौजूद थे। संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सिंघवी ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में मंदिर परिसर में महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक प्रसंग का वांचन किया जाएगा। इस अवसर पर त्रिशला माता के चौदह स्वप्न का अवतरण होगा व शोभायात्रा निकाली जाएगी।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!