एसडीओ द्वारा जवाजा में की गई जनसुनवाई

beawar samacharब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में पंचायत समिति जवाजा सभागार में शुक्रवार को आयोजित की गई उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई दौरान जरूरतमंद व्यक्तियों के कुल 9 प्रकरणों का निस्तारण कर राहत प्रदान की गई । इनमें 6 प्रकरण पेंशन संबंधी तथा 3 प्रकरण विद्युत संबंधी थे। जनसुुनवाई में विकास अधिकारी केसर सिंह रावत, टॉडगढ़ तहसीलदार भंवरसिंह चौहान व ब्यावर तहसीलदार मदनलाल जीनगर सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियां़ि त्राकी, विद्युत, रसद, जल-संसाधन , शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, श्रम-कल्याण इत्यादि विभागों के अधिकारीगण मौके पर मौजूद रहे। जनसुनवाई दौरान पेंशन संबंधी 6 प्रकरण निस्तारित किये गये। इनमें बूजारेल ग्रामवासी श्रीमती भंवरी देवी पत्नी गुमान सिंह व गुमान सिंह पुत्रा चाप सिंह, मालका चौड़ा (टॉडगढ) के भंवर सिंह पुत्रा हजारी सिंह, तारागढ़ के रामसिंह पुत्रा भैरूसिंह, सुरड़िया के राजूसिंह पुत्रा बाबूसिंह तथा लसानी-द्वितीय ग्राम की श्रीमती डाली पत्नी प्रकाशसिंह के पेंशन संबंधी प्रकरणों की सुनवाई कर स्वीकृति प्रदान की गई। इसीप्रकार विद्युत संबंधित प्रकरणों में राजियावास के मंगलसिंह पुत्रा गोपालसिंह के यहां खराब मीटर बदलवाने तथा फतहपुर-प्रथम ग्राम के गुमानसिंह पुत्रा लक्ष्मणसिंह के अतिरिक्त पॉल लगवाने की शिकायत पर विद्युत निगम द्वारा वर्क-ऑर्डर ज़ारी करने संबंधी कार्यवाही करवा दीगई।
जनसुनवाई शिविर दौरान प्राप्त हुए नये प्रकरणों को एसडीओ भगवतीप्रसाद के निर्देश पर आगामी जनसुनवाई हेतु दर्ज़ किया गया। जिनमें राजस्व विभाग से संबंिधत 4 प्रकरणों में भगवानपुरा ग्राम स्थित स्कूल परिसर व आंगनबाड़ी क्षेत्रा के अतिक्रमण, भगवानपुरा चौराहा पर अतिक्रमण तथा ग्राम थूनीथाक (काबरा)में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटवाने संबंधीे मामले शामिल थे। विद्युत निगम संबंधी 3 मामलों में जवाजा की श्रीमती शान्ता पत्नी कुशालसिंह द्वारा बीपीएल विद्युत कनेक्शन चाहने, बड़कोचरा ग्राम के छोगाराम पुत्रा खीमाराम द्वारा खराब विद्युत व्यवस्था दुरूस्त कराने एवं कोटड़ा के हजारी ंिसंह पुत्रा धूलंिसंह द्वारा विद्युत कनेक्शन लगवाने के प्रकरण थे। अन्य 4 मामलों में शेरसिंह सहित सोनियाना ग्रामवासियों ने सोनियाना को ग्रामीण रोड़वेज बस सेवा से जुड़वाने , चूनसिंह पुत्रा भोजा सिंह तारागढ़ द्वारा तारागढ़ में हैण्डपम्प दुरूस्त कराने तथा पंचायतराज संबंधी व सार्वजनिक विभाग संबंधी एक-एक प्रकरण आगामी जनसुनवाई हेतु दर्ज़ किये गए। जनसुनवाई शिविर दौरान उक्त दर्ज़ किये गए प्रकरण संबंधित विभाग को एसडीओ द्वारा हाथों-हाथ सुपुर्द करावाया गया तथा उनके निवारण हेतु समुचितकार्यवाही वास्ते अधिकारियों को वांछित दिशा-निर्देश दिये गए।

error: Content is protected !!