झाड़ोल पोस्टमास्टर के खिलाफ जांच में पेंशन कम देने की पुष्टि

अरांई। समीपवर्ती ग्राम पंचायत मण्डावरिया में पोस्टमास्टर पर पेंशन राशि हडपने के मामले में अधिकारियों द्वारा जांच की गई। इस दौरान पोस्टमास्टर ने ग्रामीणों के आरोप को जांच करने आयी टीम के समक्ष स्वीकार किया। जांच करने आये टीम ने पोस्टमास्टर व ग्रामीणों के बयान लेते हुये पोस्टआफिस के पेंशन से सम्बन्धित दस्तावेज व रजिस्टर आदि जब्त कर अपने साथ ले गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार मण्डावरियॉ के झाडोल पोस्ट आफिस में कार्यरत पोस्टमास्टर मनोहरलाल छीपा क ी कार्यशैली पर प्रश्रचिन्ह लगाते हुये जागरूक ग्रामीणों के एक दल ने जिला कलक्टर वैभव गालरिया को शिकायत भेज पोस्टमास्टर पर गंभीर आरोप लगाये थे। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पोस्टमास्टर द्वारा राज्य सरकार की पेंशन योजना के तहत् दी वृद्ध लोगों को मिलने वाली ७५० रूपये की राशि में से ५०० रूपये व पांच सौं रूपये की जगह ३०० रूपये दिये जाने का आरोप लगाया था। साथ ही नरेगा भुगतान की खाली पर्चियों पर हस्ताक्षर करवाना, नरेगा खाते की पास बुक नहीं देना, इन्दिरा आवास के चैक देने में रूपये उच्च अधिकारियों तक भेजने की कहकर लेना आदि आरोप लगाये गये थे। ग्रामीण रामलाल जाट, श्योनारायण जाट, बरजी देवी, श्योजी देवी आदि पेंशनधारियों ने बोराडा थानाधिकारी दिनेश चौधरी को रिपोर्ट देकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कलक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार इन्द्रचन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पोस्ट आफिसॅ के निरीक्षण किया तो सभी ग्रामीणों की नरेगा खातों की पासबुके वहीं मिली। साथ ही पेंशन योजना के रजिस्टर में गफलत मिली। साथ ही गांव के ही दो व्यक्तियों को ७५० रूपये पेंशन की जगह पांच सौं रूपये देने की पुष्टि की गई। गफलत को देख जांच टीम रजिस्टर व अन्य दस्तावेज जब्त कर जांच के लिए अपने साथ ले गई। नायब तहसीलदार ने इन्द्रचन्द्र गुप्ता ने बताया कि सरकारी नियम कायदों के अन्तगर्त कार्यरत मनोहरलाल छीपा के खिलाफ कार्यवाही करने की सूचना जिला कलक्टर को प्रेषित कर दी गई है।
इनका कहना :- मानवीय भूल के कारण पेंशन वितरण मेें गडबढी हुई है। उक्त दोनों व्यक्तियों को आगामी माह की पेंशन पूर्ण दी गई है। राजनैतिक द्वैष से मुझे फंसाया जा रहा है।
-मनोहर लाल छीपा पोस्टमास्टर झाड़ोल, अरांई

वेतन नहीं मिलने पर अनशन पर बैठेगा सुरक्षाकर्मी
राजीव गांधी आई टी सेंटर पर कार्यरत सुरक्षा गार्डो को छ: माह से वेतन भुगतान नहीं मिलने से उनमें रोष व्याप्त है। वेतन नहीं मिलने से गार्डो की माली हालत नाजुक बन गई है। सुरक्षा गार्ड मदनलाल आचार्य ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन भेजकर 1 अक्टूबर से पूर्व वेतन दिलाने की मांग की है। साथ ही चेतवानी भी दी है कि उक्त दिन तक भुगतान नहीं मिलता है तो वे परिवार सहित पंचायत समिति परिसर में अनशन पर बैठ जाएगें। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के राजीव गांधी आई टी सेंटर को ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट के उपयोग के बनाया था। वहां मंहगें उपकरणों की सुरक्षा के लिए संविदा पर सुरक्षा कर्मचारियों को लगाया गया। जब से सुरक्षा कर्मी लगे है तब से आज तक उन्हे मानदेय के नाम पर एक रूपये भुगतान नहीं किया गया। मदनलाल आचार्य ने बताया कि वह एक गरीब बीपीएल परिवार का व्यक्ति है। अब तक वह नरेगा में कार्य कर अपने परिवार को चला रहा था। परन्तु सुरक्षा गार्ड बनने के बाद उसे दर दर की ठोकरे खानी पड रही है। कई बार पंचायत समिति के अधिकारियों के चक्कर काट चुके है। परन्तु अधिकारियों द्वारा भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है।
इनका कहना है– आई टी सेंटर में सुरक्षा गार्डो का भुगतान जल्द ही कर दिया जायेगा।
-गिरीश जिरोता, विकास अधिकारी, अरांई

भामू इकाई अध्यक्ष मनोनीत
1कांग्रेस जिला महामंत्री हनुमान गौरेली ने क्षेत्रीय विधायक नाथूराम सिनोदिया की अनुश्ंासा पर अरंाई निवासी गोपाल भामू को ईकाई अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। इस अवसर पर समर्थित काग्रेंसी कार्यकर्ताओं ने भामू को बधाई दी।

पारीक राज्य स्तर पर सम्मानित
a 1समीपवर्ती ग्राम सिरोंज के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के संस्थाप्रधान जानकीलाल पारीक को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्यपाल मारग्रेट आल्वा द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पारीक का सिरोंज के ग्रामीणों द्वारा भी शुक्रवार को भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रति जागरूकता से कार्य करने को लेकर ग्रामीणों ने पारीक के प्रति खुशी जाहिर की। सरंपच हरीराम गीला, ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कान्ता प्रसाद शर्मा, नसीर काठात, बजरंग लाल शर्मा, भागचन्द जाट, पूर्व सरपंच ब्रजराज सिंह राठौड़, भवंरगोपाल गौड़ सहित ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!