बधिर विद्यालय के छात्र और छात्राओं ने लगाया जाम

badhir vidhyalyaअजमेर। वैशाली नगर स्थित बधिर विद्यालय के छात्र और छात्राओं ने शनिवार को शिक्षको की कमी को लेकर जोरदार प्रदर्शन और हंगामा करते हुए अजमेर पुष्कर रोड को जाम कर दिया। स्कुल के छात्र छात्राएं सडक पर बैठ गये जिसके कारण सडक मार्ग अवरुद्ध हो गया दोनों तरफ वाहनों की कतारे लग गई रास्ता जाम की खबर मिलने के बाद क्रिश्चनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर तक समझाईश के बाद छात्रो ने जाम खोला। विद्यालय के प्रिंसिपल संत कुमार सिंह ने बताया की पहले यहाँ पर्याप्त संख्या में अध्यापक थे परन्तु राज्य सरकार ने अनुदानित शिक्षण संस्थाओं के अध्यापको को ग्रामीण सेवा में लगा दिया। उसके बाद यहाँ कोई स्थाई नियुक्ति नहीं की। एक साल तक तो उन्ही अध्यापको को डेपुटेशन पर लगा कर जैसे तैसे शिक्षण कार्य को जारी रखा लेकिन आज की तारीख में यहाँ एक भी अध्यापक नहीं है उन्होंने कहा की इस सम्बन्ध में जिला परिषद् और जिला प्रशासन को अवगत करा दिया है और आगामी दो तीन दिनों में वैकल्पिक व्यवस्था शुरू हो जाएगी। गौरतलब है की बधिर विद्यालय में मूक बधिर विद्यार्थी अद्ध्ययन करते है और इनको आम शिक्षक नहीं पढ़ा सकते इनके लिए विशेष प्रशिक्षण प्राप्त अध्यापक ही लगाने होगें।

error: Content is protected !!