अजमेर। अवैध कब्जा करने वालो के हौंसले इतने बुलंद है कि शमशान की जमीन पर भी कब्ज़ा करने से बाज नही आ रहे। शनिवार को छोटी नागफनी स्थित दरगाह संपर्क सड़क के किनारे डिडवानिया अग्रवाल समाज का शमशान है। जिस पर शुक्रवार को पास के ही कुछ लोगों ने अपने हित के लिए शमशान के बीचो-बीच से सड़क निकालने का काम शुरु कर दिया। डिडवानिया समाज को जब इसकी सुचना मिली तों उन्होनंे शमशान के बीच से रास्ता निकालने का विरोध किया। मगर अतिक्रमी अकबर घोसी ने सड़क निमार्ण का काम चालू रखा। समाज के आशिष डिडवानिया, गोपी किशन डिडवानिया ने शमशान पर अवैध अतिक्रमण और निमार्ण की रिपोर्ट आनासागर पुलिस चौकी पर की सुचना पर एएसआई सुमेर सिंह ने शमशान स्थल पहुंच कर अतिक्रमियों से समझाईश कर जेसीबी मशीन द्वारा शमशान पर किये गये अतिक्रमण को हटवाया और अतिक्रमियो को अपने कागजात लाकर दिखाने की हिदायत देकर छोड़ दिया।
