रिश्वत मे अस्मत मांगने वाले को 15 दिन की जेल

jailअजमेर। पशु पालन विभाग के डिप्टी डॉयरेक्टर द्वारा राज्य सरकार के आदेश होने के बावजूद  वेतन फिक्सेशन की मांग को पूरा करने के बदले में रिश्वत के तौर पर महिला की अस्मत मांगने के मामले में शुक्रवार को एसीबी द्वारा गिरफ्तार किये गये डिप्टी डायरेक्टर परसराम बेंदा को शनिवार को अदालत मे पेश किया गया। जहां न्यायधीश ने आरोपी परसराम बंेदा को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये।  गौरतलब है कि पीड़ित महिला कर्मचारी की शिकायत पर शुक्रवार को अजमेर भ्रष्टाचार  निरोधक ब्यूरो की टीम ने कुचामन के पशुपालन विभाग के डिप्टी डॉयरेक्टर को ट्रेप कर गिरफ्तार किया था। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उपअधीक्षक माधो सिंह ने बताया की पीड़ित महिला का वेतन फिक्सेसन होना था जिसके बदले में डिप्टी डॉयरेक्टर परसराम ने महिला की अस्मत मांगी, खबर का सत्यापन करने के बाद आरोपी डॉयरेक्टर को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायलय में पेश किया गया। जहां से उसे 15 दिन तक न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया।

error: Content is protected !!