कांग्रेसीयो ने मनाया पायलट का जन्मदिन

Congressyअजमेर। अजमेर के सांसद और केन्द्रीय कंपनी मामलात् मंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन शहर कांग्रेस कमेटी ने जयपुर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में शहर अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता के नेतृत्व मे केक काटकर मनाया। इस अवसर पर अपने सांसद को बधाई और शुभकामनाएं देने वालो मे पूर्व विधायक कय्यूम खान, प्रमीला कौेशिक, मेयर कमल बाकोलिया, अमोलक सिंह छाबड़ा, विपिन बैसिल, डॉ लाल थदानी, सुखेश कांकरिया, रश्मि हींगोरानी, अशोक शर्मा, रामबाबू शर्मा, जोधा टेकचंदानी, कमल गंगवाल, महेश चौहान, सहित कई कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को केक खिलाकर सचिन पायलट को शुभकामनाएं देते हुये उनकी दीर्घायु की कामना की। इस जन्मदिन कार्यक्रम में हाल ही में शहर जिला कांग्रेस कमेटी में नियुक्त किये गये असंतुष्ट गुट का एक भी पदाधिकारी नही पहुंचा। जिसकी चर्चा पुरे दिन होती रही।

error: Content is protected !!