सभी तक पहुंचेगी फोटो लगी मतदाता पर्ची
1688 मतदान केन्द्र, 131 संवेदनशील मतदान केन्द्र
वाहन में 50 हजार से ज्यादा नकदी एवं 10 हजार रूपये से ज्यादा के गिफ्ट हुए तो होंगे जब्त
सख्ती से लागू होगी आचार संहिता
अजमेर। अजमेर जिले के 99 प्रतिशत मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान से पूर्व फोटोयुक्त मतदाता पर्चियां उपलब्ध करा दी जाएंगी। जिले मेें 1688 केन्द्रों पर मतदान होगा। चुनाव प्रक्रिया को भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने खास तैयारियां कर ली हैं। इस बार आचार संहिता के बाद कोई भी व्यक्ति वाहन में 50 हजार से ज्यादा नकदी या 10 हजार रूपए से ज्यादा के गिफ्ट ले जाता पाया गया तो उसे उचित कारण बताना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने सोमवार को पत्रकारों को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशासन एवं जिला निर्वाचन विभाग की प्राथमिकता भयमुक्त वातावरण में चुनाव एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी है। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिले में ”स्वीपÓÓ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कॉलेजों के विद्यार्थी, महिलाएं एवं एक जनवरी 2013 को 18 साल के हो चुके सभी युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ा जाएगा। इसके लिए बूथ स्तर पर माइक्रो एलालिसिस करवाया जा रहा है। चुनाव प्रक्रिया में शामिल सभी कर्मचारियों, पुलिस के जवानों एवं अधिकारियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। चुनाव में कार्यरत कार्मिकों को फार्म उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
प्रत्याशियों के खर्च पर रहेगी नजर
जिला कलक्टर श्री गालरिया ने बताया कि इस बार चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के चुनाव पर खर्च एवं अनुचित साधनों के प्रयोग पर रोक के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। चुनावी खर्च पर नजर रखने के लिए जिले में 26 फ्लाइंग स्कवाड तैनात किए गए हैं। इसमें भी किशनगढ़ एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र को चुनाव खर्च की दृष्टि से संवेदनशील माना गया है। यहां पर 4-4 जबकि शेष विधानसभा क्षेत्रों में 3-3 फ्लाइंग स्कवाड तैनात रहेगी। यह फ्लाइंग स्कवाड प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर नजर रखने के साथ ही पुलिस के माध्यम से चैकिंग भी रहेगी। किसी भी वाहन में 50 हजार रूपए से ज्यादा नकदी एवं 10 हजार रूपए से ज्यादा के गिफ्ट होने पर पूछताछ होगी। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर राशि जब्त कर ली जाएगी।
प्रशासन की टीमें वीडियोग्राफी एवं लेखा जांच टीमों के माध्यम से भी निगरानी रखेगी। वीडियो टीम प्रतिदिन वीडियोग्राफी कर लाएगी। इन वीडियों की प्रतिदिन जांच होगी। वहीं इस बार सहायक चुनाव पर्यवेक्षक भी आचार संहिता लागू होने के साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में निगरानी प्रारम्भ कर देंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन संवेदनशील एवं समस्याग्रस्त क्षेत्रों में लोगों में मतदान के लिए आत्म विश्वास बढ़ाएगा। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आईएएस श्री ओम कसेरा, जिला परिषद के सीईओ श्री सी.आर. मीना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जेड.बी. मिर्जा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
भयमुक्त वातावरण में होगा मतदान : गौरव श्रीवास्तव
पुलिस अधीक्षक श्री गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान अजमेर जिले में मतदान दिवस से पूर्व ऐसा वातावरण तैयार किया जाएगा कि आम मतदाता भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि मतदान के दिन कोई भी पार्टी या उम्मीदवार मतदाताओं को प्रलोभन, भय या किसी और अवैध तरीके से प्रभावित ना कर सके। इसके लिए जिले में मोबाइल एवं स्टेटिक फ्लाईंग स्क्वाड कार्यरत रहेंगी। अजमेर जिले की सीमाओं पर विशेष नाका प्वाइंट के माध्यम से शराब, हथियार एवं असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए सुरक्षा जांच की जाएगी। मतदान स्थलों, मतगणना केंद्र, ईवीएम मशीन रखने के स्थानों एवं अतिसंवेनशील पोलिंग बूथ पर केंद्रीय पेरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया जाएगा।
श्री गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव से पहले, चुनाव के दिन एवं चुनाव के बाद शांति व्यवस्था को बनाए रखना महत्वपूर्ण है। इसके मद्देनजर एक जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है, जिसके द्वारा लाइसेंस हथियारों को चुनाव पूर्व जमा किया जाएगा। असामाजिक तत्वों को पाबंद करने के साथ ही विधि सम्मत उन पर कार्रवाई भी की जाएगी जिससे मतदान का वातावरण प्रभावित ना हो।