विद्यार्थी मित्र शिक्षकों ने किया दिल्ली कुच

shikshak sanghअजमेर। सत्याग्रह के लिये विद्यार्थी मित्रों का अंदोलन शुरू हो गया है। इसी के चलते हजारेा की संख्या मे विद्यार्थी मित्रों ने दिल्ली कुच किया। सरकारी स्कुलो में पिछले 5-6 सालो से न्यूनतम मानदेय पर बंधुवा मजदुरो की तरह काम कर शिक्षा का प्रचार प्रसार करते हुये शिक्षा का स्तर सुधार रहे विद्यार्थी मित्र शिक्षक अपना जीवन सुधारने के लिये एक बार फिर सड़को पर उतर गये। संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी ने सत्याग्रह की शुरूआत अजमेर मे सुभाष उद्यान से की। इसके बाद सभी विद्यार्थी मित्र शिक्षक, कलेक्टर और संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देकर दिल्ली कुच कर गये। संघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद भिंडा ने बताया कि अजमेर से दिल्ली कुच के बीच जयपुर के उद्योग मैदान में पड़ाव डालेंगे। इस बीच अगर समाधान नही होता है तो दिल्ली के जंतर मंतर पर पडाव डालकर प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी को अपनी मांगो से अवगत करोयगंे और समाधान नही होने तक जंतर मंतर पर ही आमरण अनशन कर जंतर मंतर पर ही प्राण त्यागेगंे।

error: Content is protected !!