चौधरी कॉलोनी में चोरों ने की वारदात

choriअजमेर। शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिये है। क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र में रविवार को एक सुने मकान से चोर करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान चुरा कर ले गये। पीड़ित मकान मालिक चौधरी कॉलोनी निवासी पवन पडिहार ने क्रिश्चयनगंज थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पवन पडिहार ने बताया की शनिवार को वह अपने परिवार के साथ अपने ससुराल नसीराबाद गया हुआ था। पीछे से अज्ञात चोर सुने पड़े मकान से डेढ़ तोला सोने के कान के टॉप्स, बच्चे के गले का लॉकेट, चांदी की पायजेब, 20 हजार रुपये नगद, और तीन गैस सिलेंडर चुरा ले गये। पड़ोसी राजकुमार वजिरानी ने पुलिस की रात को होने वाली गश्त पर सवाल उठाते हुए बताया की क्रिश्चयनगंज थाना काफी बड़ा ईलाका है और पुलिस की नफरी काफी कम, जिससे इस क्षेत्र में चोरो के हौसले बुलंद है।

error: Content is protected !!